New Delhi, 2 सितंबर . कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने अपने नाम पर दो वोटर आईडी कार्ड होने के आरोपों पर निर्वाचन आयोग से मिले नोटिस का जवाब दिया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि यह नोटिस इस बात का सबूत है कि चुनाव आयोग सत्तारूढ़ दल के इशारों पर काम करता है.
खेड़ा ने लिखा, “New Delhi जिला चुनाव कार्यालय ने मुझे नोटिस जारी किया है. यह एक और उदाहरण है कि कैसे चुनाव आयोग सत्ताधारी शासन का साथ देता है. हमारी ‘वोट चोरी’ की शिकायतों को नजरअंदाज किया जाता है, लेकिन विपक्षी नेताओं पर तुरंत कार्रवाई होती है. राहुल गांधी ने महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में 1,00,000 फर्जी वोटर उजागर किए थे, लेकिन उस पर आयोग ने एक भी नोटिस क्यों नहीं दिया?”
बता दें कि चुनाव आयोग ने Tuesday को खेड़ा को नोटिस भेजा, जिसमें उन पर दिल्ली की दो विधानसभा सीटों New Delhi और जंगपुरा की मतदाता सूची में पंजीकरण का आरोप है. नोटिस में दोनों विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची से उनके नाम और दो अलग-अलग ईपीआईसी नंबर का विवरण भी साझा किया गया है.
इस मामले को भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने उजागर किया था. उन्होंने मतदाता सूची की तस्वीरें साझा कर दावा किया कि पवन खेड़ा के नाम पर दो सक्रिय वोटर आईडी कार्ड मौजूद हैं. मालवीय ने अपने पोस्ट में लिखा, “राहुल गांधी ‘वोट चोरी’ का शोर मचाते रहे, लेकिन अब पता चला कि उनके करीबी पवन खेड़ा खुद दो वोटर आईडी रखते हैं.’’
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए खेड़ा ने कहा, “चाहे सवाल अमित मालवीय उठाएं या अनुराग ठाकुर, अंततः यह चुनाव आयोग की नाकामी को ही दिखाता है. जब हम वाराणसी की मशीन-रीडेबल वोटर लिस्ट या महाराष्ट्र में बूथ-स्तर पर सीसीटीवी फुटेज की मांग करते हैं, तो हमें पारदर्शिता नहीं मिलती. यही तो वोट चोरी है.”
गौरतलब है कि पवन खेड़ा कांग्रेस के उन नेताओं में शामिल हैं, जो लगातार चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली और मतदाता सूची की पारदर्शिता पर सवाल उठाते रहे हैं.
–
डीएससी/
You may also like
ट्रंप राज में मची उथल-पुथल के बीच कैसे मिलेगा H-1B? भारतीय छात्र 5 स्ट्रैटेजी से पा सकते हैं US वर्क वीजा
उदयपुर में स्कूल की बच्ची से रेप करने वाला जिम ट्रेनर पकड़ा गया, पुलिस लाई सामने तो फूट-फूट रोने लगा
Drew Barrymore की इच्छा: Jennifer Aniston और Adam Sandler के साथ फिर से काम करना
त्रिकोणीय टी20 सीरीज : अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 18 रन से हराया
PAK vs AFG Highlights: अफगानी पठानों के सामने पाकिस्तान ने डाले हथियार, एशिया कप से पहले खुल गई टीम की पोल