मुंबई, 30 अप्रैल . 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी देवेन भारती को मुंबई का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है. महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को एक आदेश जारी कर देवेन भारती को मुंबई का नया पुलिस कमिश्नर बनाए जाने की जानकारी दी है.
महाराष्ट्र के गृह विभाग ने बताया कि विवेक फनसालकर आज निर्धारित आयु के आधार पर सेवानिवृत्त हो रहे हैं. महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम (1951 का 22) के खंड 22(न) के प्रावधानों के अनुसार, देवेन भारती को मुंबई का पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया जाता है, जो वर्तमान में विशेष पुलिस आयुक्त के पद पर कार्यरत हैं.
मुंबई पुलिस कमिश्नर पद के लिए रितेश कुमार, अमिताभ गुप्ता और संजीव कुमार सिंघल के नाम भी चर्चा में थे, लेकिन यह जिम्मेदारी देवेन भारती को दी गई.
दरअसल, देवेन भारती 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और उन्हें पिछले साल मुंबई का स्पेशल पुलिस कमिश्नर भी नियुक्त किया गया था. इससे पहले, वह मुंबई के संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून और व्यवस्था) के पद पर थे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, देवेन भारती को देवेंद्र फडणवीस सरकार का करीबी माना जाता है. साल 2014 से 2019 के बीच उन्होंने फडणवीस सरकार में कई अहम जिम्मेदारियां निभाई थीं. महाविकास अघाड़ी सरकार के दौरान उन्हें परिवहन विभाग और सुरक्षा निगम जैसे कम महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त किया गया था.
दिसंबर 2022 में वह संयुक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) के पद पर कार्यरत थे. वह 26/11 मुंबई आतंकवादी हमलों की जांच टीम में भी शामिल थे.
भारती खुफिया विभाग में भी सेवाएं दे चुके हैं. 30 साल से अधिक के करियर के दौरान उनकी तैनाती अधिकांश मुंबई शहर में रहीं. वह महाराष्ट्र पुलिस के एटीएस प्रमुख की भी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.
बता दें कि मुंबई पुलिस कमिश्नर विवेक फनसालकर बुधवार को पैंतीस साल की सेवा के बाद सेवानिवृत्त हो गए हैं. उन्हें पारंपरिक गार्ड ऑफ ऑनर सहित पूरे सम्मान के साथ औपचारिक विदाई दी गई.
–
एफएम/केआर
The post first appeared on .
You may also like
13 साल के स्टूडेंट को लेकर भागी 23 वर्षीय टीचर, बोली मेरे पेट में इसका 5 महीने का बच्चा, छात्र बोला संबंध बनाते बनाते हो गई गर्भवती..
गीदड़भभकी! 'अगर भारत ने सिंधु नदी पर बांध बनाया तो हमला कर देंगे': PAK रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ
इस बुढ़िया के सामने बड़े स्टार्स भी झुकाते हैं सिर, वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप 〥
Who Was Suhas Shetty In Hindi: कौन थे सुहास शेट्टी?, धारदार हथियारों से जिनकी हत्या के मामले में पुलिस ने किया इतने लोगों को गिरफ्तार
राशिद खान ने फील्डिंग से जीता दिल, बाउंड्री के पास पकड़ा ट्रैविस हेड का हैरतअंगेज कैच, देखें Video