गाजियाबाद, 12 अक्टूबर . दिल्ली से सटे गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में Police और बाइक सवार बदमाशों के बीच Sunday को मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में एक बदमाश के दोनों पैरों में गोली लगी है, जबकि उसके साथी को Police ने मौके से गिरफ्तार कर लिया.
घटना इंदिरापुरम के कनावनी इलाके की है, जहां इंदिरापुरम थाना Police नियमित रूप से जांच अभियान चला रही थी. इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक संदिग्ध अवस्था में नजर आए. Police ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया तो वे बाइक की रफ्तार तेज कर भागने लगे.
Police टीम ने तुरंत उनका पीछा किया. कुछ दूर जाकर खड़ंजे पर उनकी मोटरसाइकिल फिसल गई और दोनों गिर पड़े. खुद को Police से घिरा देख बदमाशों ने 315 बोर के अवैध तमंचे से Policeकर्मियों पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में Police ने भी गोली चलाई, जो एक बदमाश के दोनों पैरों में जा लगी.
इंदिरापुरम एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि घायल बदमाश की पहचान अमन उर्फ मोंटी के रूप में हुई है. वहीं, Police ने उसके साथी अभिषेक को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए बदमाश दिल्ली-एनसीआर में लूट की कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं और खासतौर पर महिलाओं और बुजुर्गों को अपना निशाना बनाते थे.
Police की शुरुआती पूछताछ में दोनों ने कबूल किया है कि वे दिल्ली-एनसीआर में लूटपाट की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. वे पहले मोटरसाइकिल पर घूमकर रेकी करते थे और फिर मौका मिलते ही महिलाओं और बुजुर्गों से चेन, मोबाइल और अन्य कीमती सामान छीनकर फरार हो जाते थे.
उन्होंने बताया कि Police ने बदमाशों के पास से 315 बोर का एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद की है.
Police के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस सराहनीय कार्य के लिए Police टीम को इनाम देने की भी घोषणा की है. घायल बदमाश अमन को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
–
एसएके/डीकेपी
You may also like
भारत बनाम वेस्टइंडीज : मेहमान टीम के लिए 'संकटमोचक' बने कैंपबेल-होप, पारी की हार का खतरा टाला
मानसून की आखिरी मार! 14-17 अक्टूबर को इन राज्यों में बाढ़ जैसी भारी बारिश, अलर्ट जारी!
'मैं नहीं चाहता कि पूरा चीन उदास हो', 100% अतिरिक्त टैरिफ लगाने के बाद ट्रंप के बदले सुर, जिनपिंग को भी संदेश
LIC Scheme- LIC की यह स्कीम दे रही है 100 साल तक बीमा कवरेज, जानिए इसके बारे में
Israel–Hamas Ceasefire Agreement : हमास ने शुरू की बंधकों की रिहाई, अब तक 7 लोगों को रेड क्रॉस को सौंपा