टोक्यो, 19 अक्टूबर . ‘लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी’ और ‘निप्पॉन इशिन नो काई’ ने गठबंधन Government बनाने पर व्यापक रूप से सहमति व्यक्त की है, जिससे देश की पहली महिला Prime Minister बनने का उनका रास्ता साफ हो गया है. क्योदो समाचार एजेंसी ने Sunday को इसकी जानकारी दी.
क्योदो ने बताया कि एलडीपी नेता साने ताकाइची और छोटे दक्षिणपंथी समूह के प्रमुख हिरोफुमी योशिमुरा Monday को गठबंधन संबंधित एक समझौते पर हस्ताक्षर करने वाले हैं.
हालांकि दोनों ही दलों की ओर से इस पर कोई बयान नहीं आया है.
निप्पॉन इशिन के सह-प्रमुख फुमितके फुजिता ने Friday को समझौते की उम्मीदें जगाते हुए कहा कि दोनों दलों ने गठबंधन वार्ता में “बड़ी प्रगति” की है.
निप्पॉन इशिन के सांसद Tuesday को संसद में Prime Minister चुनने के लिए होने वाले चुनाव में ताकाइची के लिए मतदान करेंगे. इस बीच खबर ये भी है कि (समाचार एजेंसी ने बताया) पार्टी ताकाइची मंत्रिमंडल में शुरुआती दौर में मंत्रियों को भेजने की योजना नहीं बना रही है.
यह एलडीपी के वर्षों पुराने साथी रहे कोमेइतो संग बनाए गए पूर्ण गठबंधन से कमतर होगा, जिससे आगामी Government की स्थिरता को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं.
फुजिता ने Sunday शाम को संवाददाताओं को बताया कि बातचीत अंतिम चरण में है और उनके साथी सांसदों ने योशिमुरा और उन्हें पार्टी के लिए इस मामले पर अंतिम निर्णय लेने का जिम्मा सौंपा है.
उन्होंने कहा कि उनका फैसला Monday को घोषित किया जाएगा, लेकिन उन्होंने इस पर खुलकर बात करने से इनकार कर दिया.
फुजिता ने कहा, “मुझे नहीं पता कि कल हम जो तस्वीर पेश करेंगे उसका मूल्यांकन कैसे किया जाएगा, लेकिन मुझे लगता है कि हम कल की ओर बढ़ रहे हैं, जबकि विश्वास का रिश्ता काफी गहरा हो रहा है, और मेरा मानना है कि दूसरी पार्टी भी यही सोच रही है.”
इस महीने की शुरुआत में सत्तारूढ़ एलडीपी की अध्यक्षता जीतने के बाद, Prime Minister शिगेरु इशिबा के उत्तराधिकारी के रूप में ताकाइची का रास्ता लगभग तय लग रहा था. लेकिन फिर कोमेइतो ने अपने 26 साल पुराने गठबंधन से हाथ खींच लिया, जिससे अगले Prime Minister के चयन के लिए प्रतिद्वंद्वी दलों के साथ बातचीत का दौर शुरू हो गया था.
क्योदो ने कहा कि निप्पॉन इशिन को अपने साथ लाने के प्रयास में, एलडीपी ने कंपनियों और अन्य संगठनों से मिलने वाले दान पर प्रतिबंध लगाने और खाद्य पदार्थों को जापान के बिक्री कर से मुक्त करने की दिशा में काम जारी रखने की पेशकश की है.
निप्पॉन इशिन ने दो साल के लिए खाद्य पदार्थों पर कर हटाने का प्रस्ताव रखा है.
राजकोषीय मामलों की विशेषज्ञ ताकाइची ने बढ़ती मुद्रास्फीति से उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए अधिक खर्च और कर कटौती का आह्वान किया है और बैंक ऑफ जापान के ब्याज दरें बढ़ाने के फैसले की आलोचना की है.
–
केआर/
You may also like
कल दिवाली की छुट्टी नहीं, दिनभर होगा काम… मुहूर्त ट्रेडिंग का वक्त भी बदला!
'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' को 13 साल पूरे, करण जौहर ने मनाया जश्न
जैन ट्रेवल्स और जैनम कोच क्राफ्ट्स वर्कशॉप के मालिक मनीष जैन को जोधपुर से किया गिरफ्तार
औद्योगिक विकास और आर्थिक उन्नयन के नित नये आयाम गढ़ रहा उप्रः नन्दी
टिकट के लिये नेताजी ने सडक पर मचा दी रोआ राट, खुलासाः मांगे इतने पैसे आ जायेगा चक्कर!