मुंबई, 2 जुलाई . सुपरहिट स्ट्रीमिंग शो ‘पंचायत’ में रिंकी के अपने किरदार से तारीफें बटोरने वाली एक्ट्रेस संविका ने नए सीजन में अपने किरदार की कहानी को लेकर समाचार एजेंसी से बात की.
संविका ने बताया कि उनके किरदार की कहानी चार सीजन में धीरे-धीरे आगे बढ़ती है. पहले सीजन में उनका किरदार सिर्फ थोड़ी देर के लिए दिखता है, एक तरह से उनके किरदार की शुरुआत होती है. दूसरे सीजन में उनके किरदार को थोड़ा और स्क्रीन टाइम मिलता है और दर्शक उनसे जुड़ने लगते हैं. तीसरे सीजन में उनका रोल और भी अहम हो जाता है. कहानी में उनका किरदार कुछ अहम मोड़ लाता है और अब चौथे सीजन में उनका किरदार और गहराई से दिखेगा, जिसमें उनकी सोच, भावनाएं और जिंदगी के फैसले साफ तौर पर सामने आएंगे.
उन्होंने कहा कि उनके किरदार को धीरे-धीरे दिखाना मेकर्स की सोची-समझी रणनीति थी. वे नहीं चाहते थे कि उनके किरदार की सारी चीजें एक साथ दिखा दी जाएं. वे धीरे-धीरे उनके किरदार का अलग-अलग पहलू सामने लाना चाहते थे.
एक्ट्रेस ने कहा, “मुझे लगता है कि मेकर्स रिंकी के किरदार को एक बार में पेश नहीं करना चाहते थे, इसलिए उन्होंने जानबूझकर रिंकी को शुरू में थोड़ा-थोड़ा दिखाया. इससे दर्शक धीरे-धीरे रिंकी को समझ पाए कि वह कौन है, उसके सोचने का क्या तरीका है, उसका परिवार से रिश्ता कैसा है, उसकी लव लाइफ कैसी है, और वह अपनी जिंदगी में किन-किन चीजों से जूझ रही है.”
संविका ने कहा, “मुझे लगता है कि पिछले सीजन में हमने रिंकी के बारे में थोड़ा सा जाना था. यह सब पहले से ही प्लान किया गया था कि रिंकी का किरदार मूल रूप से सीजन 4 में ज्यादा खुलकर सामने आएगा, और सीजन 4 के बाद चीजें और भी आगे बढ़ेंगी.”
शो को मिल रही जबरदस्त प्रतिक्रिया पर उन्होंने कहा, ”हर सीजन में जब भी मुझे शो की रिलीज डेट पता चलती थी, तो मैं बहुत घबराने लगती थीं और नर्वस हो जाती थीं. इस बार भी ऐसा ही हुआ. पहली बार जब रिलीज डेट बताई गई थी, वह 2 जुलाई थी, लेकिन इसे पहले ही रिलीज कर दिया गया. इस दौरान मैं काफी चिंतित थीं. मेरे अंदर घबराहट, खुशी और बेचैनी जैसे कई सारे भाव चल रहे थे.”
उन्होंने कहा, “एक कलाकार के तौर पर आप हमेशा यह जानने के लिए उत्सुक रहते हैं कि लोग सीजन को कैसे पसंद करेंगे, आपके किरदार को कैसी प्रतिक्रिया मिलेगी. यह सोच तो हमेशा रहती है. और अभी भी, भले ही सीजन रिलीज हो चुका है, लेकिन अंदर कहीं न कहीं वह घबराहट और उत्सुकता अब भी बनी हुई है.”
–
पीके/एकेजे
The post ‘पंचायत’ में रिंकी के किरदार को धीरे-धीरे दिखाना मेकर्स की सोची-समझी रणनीति थी : संविका first appeared on indias news.
You may also like
इंडिगो ने अमिताभ कांत को गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया
Bihar: 'रब ने बना दी जोड़ी', परिवार वालों ने जुदा किया, इश्क ने दोबारा मिला दिया, जमुई के अंजलि और भरत की कहानी
मध्य प्रदेश: दो लड़कियों की हत्या से सवालों के घेरे में महिलाओं की सुरक्षा
जानिए क्या होता है इंसुलिन रेजिस्टेंस?डायबिटीज से लेकर थायरॉइड, PCOSकी है जड़,3 गलती बढ़ाती है समस्या
IND vs ENG 2nd Test: शुभमन गिल की ऐतिहासिक 269 रन की पारी से भारत ने पहली पारी में जड़ा 587 का पहाड़