दिल्ली, 9 अक्टूबर . अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस और Himachal Pradesh के मंडी संसदीय सीट से सांसद कंगना रनौत हमेशा देशहित के मुद्दों पर बात करती हैं. उन्होंने हाल ही में स्वदेशी अपनाओ कार्यक्रम को भी प्रदेश भर में जोरो-शोरों से चलाया.
अब उन्हें पीएचडीसीसीआई के 120वें वार्षिक सत्र में देखा गया, जहां उन्होंने Prime Minister Narendra Modi की खुलकर तारीफ की.
कंगना रनौत से मंच पर राजनीति में आने का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो पीएम मोदी की वजह से राजनीति में उतरी हैं और वही उनकी प्रेरणा हैं. उन्होंने कहा कि “एक समय के बाद सभी के अंदर मानवता के लिए कुछ करने की चाह होती है…अगर मैं इतिहास का हिस्सा रही होती तो रानी लक्ष्मीबाई या नेता जी की टीम में होती. आज वैसा ही पीएम मोदी को देखकर लगता है कि ये देश के लिए कुछ कर सकते हैं.”
उन्होंने आगे कहा “2014 से पहले देश में बहुत निराशा थी, लेकिन जब मुझसे पार्टी में जुड़ने को लेकर पूछा गया था, मैं खुद को रोक नहीं पाई. बीजेपी देश की बड़ी पार्टी है और उससे जुड़ना मेरे लिए ऑनर की बात है.”
राजनीति में महिलाओं की भागीदारी का श्रेय भी कंगना ने पीएम मोदी को दिया. उन्होंने कहा कि 33 फीसदी रिजर्वेशन भी तो Prime Minister जी ने ही दिया है, वह सभी महिलाओं को सम्मान देते हैं. एक्ट्रेस ने आगे कहा, “हमेशा पीएम मोदी जी अपनी माताजी के बारे में बात करते हैं, उन्होंने हमेशा देश की महिलाओं के हित की बात की है. उनकी वजह से तीनों सेनाओं में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है, बेटियां आज तेजस जैसे प्लेन उड़ा रही हैं. ये सब पीएम मोदी की वजह से ही संभव हो पाया है.
अपने शुरुआती करियर पर पूछे गए सवाल पर एक्ट्रेस ने कहा, “मैं मंडी जैसे छोटे गांव से आती हूं, जहां कुछ नहीं है… पहले पढ़ाई, लेकिन पढ़ाई में भी मन नहीं लगा, अब सोचा क्या किया जाए, मुझे पता ही नहीं था कि मुझे आगे जाकर करना क्या है.”
कंगना ने बताया कि जब उनके पिता ने उन्हें हॉस्टल भेजा तो पहली बार उन्हें बाहर की दुनिया के बारे में पता चला कि बाहर कितना एक्सपोजर है. उन्होंने कहा, “मैंने संभावनाओं की तलाश की और फिर सफलता की राह चुनी, और ये मेरा खुद का विजन था.” कंगना ने मंच पर फिल्मी करियर और राजनीति दोनों पर खुलकर बात की.
–
पीएस/जीकेटी
You may also like
रामनगरी अयोध्या में 9वां दीपोत्सव: योगी सरकार की ये योजना जीत लेगी दिल!
साहिबजादा फरहान ने फिर की शर्मनाक हरकत, सुधरने का नही ले रहा नाम, अब भारत के खिलाफ फिर कर दी ये हरकत
आजम खान से मिलने रामपुर पहुंचे स्वामी प्रसाद मौर्य, भाजपा पर लगाया राजनीतिक प्रतिशोध के आरोप
जुबीन गर्ग डेथ केस: दिल्ली से असम पहुंची विसरा रिपोर्ट, एक और शख्स ने दर्ज करवाया बयान
सरदार पटेल की दृढ़ इच्छाशक्ति ने भारत को बनाया अखंड, 150वीं जयंती पर देशभर में होगा भव्य आयोजन : संजय सेठ