उदयपुर जिले के सायरा थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने करीब 70 लाख रुपये बाजार मूल्य का 458.260 किलोग्राम डोडा चूरा और एक बिना नंबर की स्कॉर्पियो कार जब्त की है.
जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) गोपाल स्वरूप मेवाडा, वृताधिकारी सुर्यवीर सिंह राठौड़ के सुपरविजन में थाना सायरा के थानाधिकारी किशोर सिंह शक्तावत और उनकी टीम ने बरवाड़ा पुलिया के पास नाकाबंदी की. इसी दौरान एक काले रंग की बिना नंबर स्कॉर्पियो आती दिखी. पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर कार चालक नाकाबंदी तोड़कर भागने लगा. टीम ने टायर ब्रेकर स्टीक से टायर ब्रस्ट कर दिया, लेकिन चालक कार भगाते हुए हाईवे मोड़ पर छोड़कर जंगल की ओर भाग गया. टीम द्वारा दोनों आरोपियों की तलाश की गई, लेकिन वे रात और जंगली इलाके का फायदा उठाकर फरार हो गए.
पुलिस ने बिना नंबर स्कॉर्पियो की तलाशी ली तो उसमें 23 प्लास्टिक के कट्टों में कुल 458.260 किलोग्राम डोडा चूरा पाया गया. मौके से डोडा चूरा और वाहन को जब्त कर लिया गया है. इस मामले में NDPS एक्ट की धारा 8/15 के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच जारी है.
You may also like
यूपी में श्रम कानूनों से खत्म होंगे आपराधिक प्रावधान, जुर्माने पर जोर, सीएम योगी ने किया बड़ा ऐलान
Param Sundari: Sidharth Malhotra और Janhvi Kapoor की नई फिल्म की शानदार शुरुआत
मध्य प्रदेश फिर से तेज बारिश का दौर शुरू, इंदौर-भोपाल समेत कई जिलों में गिरा पानी
वीडियो: सलमान खान गणपति विसर्जन में ढोल की थाप पर थिरके, उधर बीवी-बेटे संग गोविंदा ने जुहू में बप्पा को दी विदाई
इंदौरः बारिश के पानी से भरे गड्ढे में नहाते समय दो बच्चे डूबे