नई दिल्ली, 4 जुलाई . दिल्ली पुलिस ने बवाना हत्याकांड में शामिल दो बदमाशों को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है. पिछले दिनों बवाना में गैंगस्टर मनजीत महल के भांजे दीपक की हत्या कर दी गई थी. उस हमले में दीपक की बेटी को भी गोली लगी थी. फिलहाल हत्याकांड में शामिल बदमाश विजय और सोमवीर को दिल्ली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पकड़ा है.
दिल्ली के सेक्टर-34 रोहिणी इलाके में शुक्रवार तड़के मुठभेड़ हुई. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को कपिल सांगवान उर्फ नंदू और वेंकट गर्ग गैंग के शार्प शूटर के बारे में सूचना मिली थी. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शार्प शूटर विजय और सोमवीर की घेराबंदी की.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, दोनों बदमाशों को सेक्टर-34 रोहिणी इलाके में मुनक नहर के पास घेरा गया था. उन्हें बार-बार सरेंडर करने की चेतावनी दी गई. इसके बावजूद दोनों बदमाशों ने पुलिस पर 5 राउंड फायरिंग की. पुलिस की जवाबी कार्रवाई के बाद मुठभेड़ शुरू हुई. इस दौरान पुलिस की गोलियां लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए. मुठभेड़ में दोनों बदमाशों को पैरों में गोली लगी थी, जिन्हें बाद में पुलिस ने पकड़ लिया.
दिल्ली पुलिस ने बताया कि बदमाश सोमबीर हरियाणा के हिसार जिले के खेड़ी जलीब गांव का रहने वाला है, जबकि दूसरा बदमाश विजय चंडीगढ़ की भास्कर कॉलोनी का निवासी है. इन बदमाशों के पास से 2 पिस्टल और 7 जिंदा कारतूस बरामद किए गए.
पुलिस के मुताबिक, सोमबीर उर्फ चीनू पर बवाना थाना इलाके में दीपक की हत्या और उसकी बेटी अंचल को गोली मारकर घायल करने का आरोप है. विजय पुराने अपराधों में शामिल रहा है. उसने अन्य अपराधियों की भी मदद की है.
बवाना में पिछले हफ्ते ट्रेडिंग व्यवसाय से जुड़े दीपक को मॉर्निंग वॉक के समय गोली मारी गई थी. वो नांगल ठाकरान गांव में रहते थे और रोज की तरह मॉर्निंग वॉक पर आए थे. हमले के समय दीपक के साथ उनकी बेटी थी. उसी दौरान बाइक पर आए दो हमलावरों ने दीपक पर फायरिंग की थी. इस हमले में दीपक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी बेटी के हाथ में गोली लग गई थी.
पुलिस इस घटना को शुरुआत से ही गैंगवार के रूप में देख रही थी, क्योंकि दीपक गैंगस्टर मनजीत महल है और उसकी दुश्मनी नंदू गैंग के साथ थी. पकड़े गए बदमाशों के भी नंदू गैंग से संबंध बताए जा रहे हैं.
–
डीएचसी/केआर
You may also like
मराठी बनाम हिंदी विवाद पर प्रताप सरनाईक बोले, हम दोनों भाषा का सम्मान करते हैं
2025 एससीओ गैर-सरकारी संगठनों का मित्रता मंच आयोजित
4, 6, 4, 4, 4... Jamie Smith ने एक ही ओवर में उड़ा दी Prasidh Krishna की लाइन-लेंथ और ठोक दिए 23 रन; VIDEO
उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति हो हमारी प्राथमिकता : आरती
तेरह वर्षों से लटकी है फायर वर्क्स मार्केट की फाइल, पटाखा कारोबार संकट में