New Delhi, 27 अक्टूबर . देश के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती इस वर्ष विशेष रूप से मनाई जा रही है. उनके 150वें जन्म वर्ष के उपलक्ष्य में देशभर में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन 31 अक्टूबर को किया जाएगा. इस अवसर पर Prime Minister Narendra Modi ने देशवासियों से इसमें हिस्सा लेने के लिए अपील की है.
पीएम मोदी ने एकता दिवस पर ‘एकता दिवस भारत’ के आधिकारिक ‘एक्स’ अकाउंट द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो को रिपोस्ट करते हुए लिखा, “31 अक्टूबर को ‘रन फॉर यूनिटी’ में शामिल हों और एकजुटता की भावना का जश्न मनाएं! आइए, सरदार पटेल के अखंड India के सपने का सम्मान करें.”
‘रन फॉर यूनिटी’ हर वर्ष राष्ट्रीय एकता दिवस पर आयोजित किया जाता है. ‘एकता दिवस भारत’ के आधिकारिक ‘एक्स’ अकाउंट से एक वीडियो संदेश पोस्ट किया गया.
पोस्ट में कहा गया, “हमारी विविधता ही India की आत्मा है और सरदार पटेल ने इस विविधता को एकता में पिरोया. Prime Minister मोदी उसी दृष्टि को आगे बढ़ा रहे हैं. सरदार पटेल की 150वीं जयंती मनाएं, ‘रन फॉर यूनिटी’ में शामिल हों और ‘एक India श्रेष्ठ भारत’ की भावना को और सशक्त बनाएं.”
बता दें कि पीएम मोदी ने Sunday को लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 127वें एपिसोड में कहा था, “सरदार पटेल आधुनिक काल में राष्ट्र की सबसे महान विभूतियों में से एक रहे हैं. उनके विराट व्यक्तित्व में अनेक गुण एक साथ समाहित थे.”
Prime Minister ने लोगों से अपील करते हुए कहा था, “मेरा आप सबसे आग्रह है कि 31 अक्टूबर को सरदार साहब की जयंती पर देशभर में होने वाली ‘रन फॉर यूनिटी’ में आप भी जरूर शामिल हों.”
पीएम मोदी ने कहा था कि गांधी जी से प्रेरित होकर सरदार पटेल ने खुद को स्वतंत्रता आंदोलन में पूरी तरह समर्पित कर दिया. ‘खेड़ा सत्याग्रह’ से लेकर ‘बोरसद सत्याग्रह’ तक अनेक आंदोलनों में उनके योगदान को आज भी याद किया जाता है.
–
वीकेयू/एएस
You may also like

आयुष्मान खुराना Exclusive: टैलेंट चाहे 19 हो, पर टाइमिंग 19 नहीं होनी चाहिए... मैं सही समय पर सही जगह था

भारत ने बंद किया रास्ता तो पाकिस्तान ने खोला दरवाजा, बांग्लादेश को ऑफर किया कराची बंदरगाह, शहबाज का डिप्लोमेटिक दांव!

Premanand Ji Maharaj: जाने कैसे मिल सकते हैं आप भी प्रेमानंद जी महाराज से, क्या रहता हैं इसका प्रोसेस, जाने अभी

Samsung ने पेश किया Galaxy Z TriFold: APEC शिखर सम्मेलन में हुआ पहला प्रदर्शन, जल्द होगा ग्लोबल लॉन्च

महिला वर्ल्ड कप : सेमीफाइनल खेलेंगी सोफी एक्लेस्टोन? ईसीबी ने जारी किया बयान




