Mumbai , 8 अक्टूबर . Bollywood Actress यामी गौतम और इमरान हाशमी की फिल्म ‘हक’ 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म की कहानी मशहूर जर्नलिस्ट जिग्ना वोरा की बुक ‘बानो: India की बेटी’ पर आधारित है.
के साथ एक विशेष साक्षात्कार में जिग्ना वोरा ने फिल्म के बारे में बात की. इसमें उन्होंने कहा कि यामी गौतम और इमरान हाशमी ने अपनी भूमिकाओं को फिल्म में जीवंत कर दिया है. दोनों कलाकारों की तारीफ करते हुए जिग्ना ने कहा कि दोनों Actor फिल्म में अपने किरदार के साथ पूरा न्याय करते दिखाई देंगे. साथ ही जिग्ना ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि बुक के बाद यह फिल्म भी दर्शकों को काफी पसंद आएगी.
फिल्म के बारे में से बात करते हुए जिग्ना वोरा ने कहा, “मुझे यकीन है कि यह लोगों को गहराई से जोड़ेगी. इसका टीजर पहले ही रिलीज हो चुका है और यह काफी प्रभावशाली लग रहा है. फिल्म एक संजीदा केस पर आधारित है और जिस तरह से मैंने इसे लिखा है, उसे देखते हुए मुझे पूरा विश्वास है कि यामी गौतम और इमरान हाशमी जैसे कलाकारों ने अपनी भूमिकाओं के साथ न्याय किया है.”
जब उनसे पूछा गया कि क्या उनकी किताब का कोई हिस्सा व्यक्तिगत रूप से प्रेरित है तो उन्होंने कहा, “हां, मुख्य किरदार शाह बानो एक बेहद साहसी महिला थीं. 1960 के दशक के अंत में उनका तलाक हो गया था, फिर भी उन्होंने अपने अधिकारों के लिए डटकर लड़ाई लड़ी. उन्होंने Madhya Pradesh उच्च न्यायालय से लेकर सर्वोच्च न्यायालय तक अपने हक की मांग की. उनका यह सफर आसान नहीं था. मैंने उनकी कहानी को सही मायने में पेश करने की कोशिश की, जिसमें उनकी भावनात्मक चुनौतियों और दृढ़ता को अपनी लेखनी से उकेरा.”
जिग्ना ने यह भी कहा कि उन्होंने जो भी लिखा है वह अदालत के दस्तावेजों में उपलब्ध है. ऐसे में इसके काल्पनिक होने का सवाल ही नहीं उठता.
फिल्म ‘हक’ की बात करें तो इस फिल्म को सुपर्ण एस वर्मा ने डायरेक्ट किया है. इसमें शीबा चड्ढा, दानिश हुसैन और असीम हट्टंगडी जैसे कलाकार भी हैं. यह फिल्म 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
–
जेपी/डीकेपी
You may also like
साइबर अपराधियों ने एपीके फाइल से मोबाइल हैक कर खाते से निकाली 2.70 लाख की रकम
जबलपुरः वीयू-वीआईपीएम वार्षिक अधिवेशन एवं राष्ट्रीय सम्मेलन-2025 का भव्य शुभारंभ
भारत-रुस के संयुक्त सैन्य अभ्यास इंद्र की भव्य शुरुआत, आतंकवाद-रोधी अभियानों पर रहेगा मुख्य फोकस
(अपडेट) मप्र में कप सिरफ से पीड़ित दो और बच्चों ने दम तोड़ा, मृतकों की संख्या 21 हुई
Sidra Nawaz की बिजली जैसी स्टंपिंग ने चौंकाया सबको, Kim Garth को किया पलभर में पवेलियन रवाना; देखिए VIDEO