मुंबई, 7 जुलाई . दिलीप कुमार की पुण्यतिथि पर उनकी पत्नी और मशहूर अभिनेत्री सायरा बानो ने एक भावुक संदेश साझा किया. उन्होंने इस नोट में कहा कि दिलीप साहब हमारे बीच हमेशा रहेंगे, समय से परे और जीवन से परे.
सायरा बानो ने दिलीप कुमार को ‘पीढ़ियों का मार्गदर्शन करने वाला सितारा’ बताया. उन्होंने बताया कि दिलीप कुमार सिर्फ एक महान अभिनेता नहीं थे, बल्कि एक ऐसे इंसान थे, जिन्होंने बड़े-बड़े नेताओं जैसे पंडित नेहरू, अटल बिहारी वाजपेयी और नरसिम्हा राव को भी प्रभावित किया था. साथ ही आम लोग भी उन्हें बहुत प्यार करते थे.
सोमवार को सायरा बानो ने एक भावुक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें दिलीप कुमार की पुरानी फिल्मों की कुछ यादगार तस्वीरें थीं.
सायरा बानो ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “साहिब की कमी कभी पूरी नहीं हो सकती… लेकिन फिर भी मैं आज भी उनके साथ हूं, सोच में, मन में और जिंदगी में. इस जन्म में भी और अगले जन्म में भी, मेरी आत्मा ने उनके बिना भी उनके साथ चलना सीख लिया है. हर साल ये दिन मुझे उनकी यादों को नाजुक फूल की तरह प्यार और संभाल के सहेजने जैसा लगता है. उनके चाहने वाले, दोस्त, परिवार, कोई भी उन्हें नहीं भूलता.”
उन्होंने आगे कहा, “दिलीप कुमार सिर्फ मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी खुशी नहीं थे, बल्कि वह एक पूरा दौर थे. छह पीढ़ियों के कलाकारों के लिए वो एक प्रेरणा रहे हैं, और आने वाले समय के लोगों के लिए भी वो एक चमकता सितारा बने रहेंगे. वह देश के बड़े नेताओं पंडित नेहरू, अटल बिहारी वाजपेयी और नरसिम्हा राव के अच्छे दोस्त थे. उनके करीबियों में तेज दिमाग वाले वकील, अर्थशास्त्री और उद्योगपति भी शामिल थे. लेकिन इसके बावजूद वह हमेशा आम लोगों के साथ जुड़े रहे और उनके दिलों में बसे रहे.”
सायरा बानो ने कहा, “दिलीप कुमार को स्पोर्ट्स से बहुत प्यार था. वह क्रिकेट और फुटबॉल ऐसे खेलते थे जैसे वो खेल के मैदान में ही पैदा हुए हों. वो अक्सर मजाक में कहते थे, ‘अगर किस्मत कुछ और होती, तो मैं देश का बड़ा खिलाड़ी होता.’ लेकिन किस्मत ने उन्हें अभिनेता बना दिया और वह दुनिया के सबसे महान कलाकार बन गए. हालांकि इतने बड़े आइकन के पीछे एक बहुत ही नरमदिल, प्यारे और हाजिरजवाब इंसान छिपे थे.”
सायरा ने दिलीप कुमार के प्यार भरे और मजाकिया स्वभाव की एक प्यारी सी झलक शेयर की. उन्होंने एक खास शाम को याद किया जब घर पर एक छोटी सी महफिल जमी थी, और दिलीप साहब चुपचाप वहां से उठकर चले गए. जाते-जाते उन्होंने एक सादा लेकिन बहुत प्यारा सा नोट छोड़ दिया, जिसमें लिखा था, ‘नींद आ रही है, क्या सलाह है आंटी?… आपका 100 फीसदी.”
अभिनेत्री ने कहा कि ऐसे ही छोटे-छोटे पल और उनकी मीठी बातों में आज भी उनका प्यार, उनका हास्य और उनकी यादें जिंदा हैं.
सायरा बानो ने अपने नोट के आखिर में लिखा, “उन्होंने आम पलों को भी खास और हमेशा के लिए यादगार बना दिया. उनकी हर मुस्कान, हर मजाक, हर नजर में कुछ अनमोल था, ऐसा प्यार जो आज भी दिलों में जिंदा है. दिलीप साहब हमेशा रहेंगे – समय से परे, जीवन से परे. अल्लाह उन्हें अपनी नूर और रहमत में हमेशा बनाए रखे. आमीन.”
दिलीप कुमार, जिन्हें हिंदी फिल्मों का ‘ट्रेजेडी किंग’ कहा जाता था, का निधन 7 जुलाई 2021 को हुआ था.
–
पीके/केआर
You may also like
कोटा में युवक को रील बनाने का शौक पड़ा भारी! 100 फीट की ऊँचाई से गिरकर दर्दनाक मौत, जाने कहां हुआ भयानक हादसा ?
Prasidh Krishna को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, ENG vs IND 3rd Test में टीम इंडिया की प्लेइंग XI का बन सकते हैं हिस्सा
सिनेजीवन: 'प्लास्टिक मुक्त जुलाई' मुहिम दिया मिर्जा को आई पसंद और जानिए वाणी कपूर की बेबाक राय
'आप मंत्री हैं राजा नहीं..संवैधानिक पद पर हैं सिंहासन पर नहीं...': अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री रिजिजू पर क्यों भड़के ओवैसी
महेश भट्ट ने गुरु दत्त की विरासत पर की चर्चा