पटना, 26 जून . बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को बताया कि सरकार ने राज्य से जुड़े सभी अंतर्राज्यीय मार्गों पर 299 एसी एवं नॉन-एसी बसों का परिचालन कराने जा रही है. उन्होंने यह कदम त्योहारी सीजन में घर जाने वाले बिहार के लोगों की सहूलियत को ध्यान में रख उठाया है.
मुख्यमंत्री ने इस कदम के बारे में अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि बिहार के लोग विभिन्न पर्व-त्योहारों, खासकर छठ, होली, दीपावली और दुर्गा पूजा के अवसर पर काफी संख्या में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और पश्चिम बंगाल से घर आते हैं. पर्व-त्योहारों के अवसर पर बिहार आने में लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.
उन्होंने आगे कहा कि बिहार आने वाले लोगों की यात्रा को सुगम बनाने और उनकी सहूलियत के लिए हमारी सरकार लगातार प्रयासरत है. इसी कड़ी में बिहार से जुड़े अंतर्राज्यीय मार्गों पर राज्य सरकार 299 एसी और नॉन-एसी बसों का परिचालन कराने जा रही है. 24 जून को हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में इसे स्वीकृति दे दी गई है. राज्य सरकार 75 वातानुकूलित और 74 डीलक्स बसों की खरीद पर 105.82 करोड़ रुपए खर्च करेगी. साथ ही लोक-निजी भागीदारी के अंतर्गत भी 150 अतिरिक्त एसी बसों का परिचालन कराया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य सरकार पर्व-त्योहारों, खासकर छठ, होली, दीपावली एवं दुर्गा पूजा के अवसर पर केंद्र सरकार से भी और अधिक विशेष ट्रेन चलाने का अनुरोध करेगी. उन्होंने कहा कि इससे पर्व-त्योहारों के समय लोगों को अब बिहार आने में सहूलियत होगी और वे सुविधापूर्वक अपने घर पहुंच सकेंगे.
बता दें कि 24 जून को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में मंत्रिमंडल की बैठक हुई थी. इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए थे.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हुई बैठक में कुल 46 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई थी. बैठक में ‘मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना’ को स्वीकृति प्रदान की गई थी. इस योजना के लिए 40 अरब 26 करोड़ से ज्यादा की राशि से 8,053 ग्राम पंचायतों में चरणबद्ध तरीके से विवाह मंडप निर्माण कराया जाएगा.
–
एसएचके/केआर
You may also like
ENG vs IND 3rd Test: Brydon Carse ने पार की हदें, LIVE MATCH में की Akash Deep से लड़ाई; देखें VIDEO
VIDEO: बेन डकेट ने लिए शुभमन गिल के भयंकर मज़े, बोला- 'सीरीज के लिए 600 रन बहुत हैं'
सरयू नदी के उफान में 10 घंटे जिदगी-मौत का खेल, देवरिया में डूबी महिला 60 Km दूर बलिया में जिंदा मिली
दिमाग को मिले ठंडक, याददाश्त हो तेज और शरीर बने मजबूत। जानिए एक ऐसा घरेलू नुस्खा जो हर उम्र के लिए फायदेमंद हैˈ
बजट है टाइट और चाहिए डीजल SUV तो आपको पसंद आएंगी ये 5 गाड़ियां, किफायती कीमत और अच्छी माइलेज