नई दिल्ली, 1 जुलाई . भारत-इंग्लैंड के बीच दो जुलाई से दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत होने जा रही है. पांच मुकाबलों की सीरीज का पहला मैच पांच विकेट से गंवाने के बाद टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है.
फिलहाल टीम इंडिया सीरीज में 0-1 से पिछड़ चुकी है और अगले मुकाबले में जीत ही उसे सीरीज में 1-1 से बराबरी पर ला सकती है.
दोनों टीमें एजबेस्टन में आमने-सामने होंगी, जिसमें मेहमान टीम प्लेइंग इलेवन में बदलाव के साथ उतर सकती है. भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह के स्थान पर कुलदीप यादव को मौका दिया जा सकता है. वहीं, इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है.
एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड की बात करें, तो मैच की शुरुआत में पिच से गति और उछाल हासिल हो सकता है. ऐसे में सलामी बल्लेबाजों के लिए तेज गेंदबाजों का सामना करना कुछ हद तक मुश्किल हो सकता है.
शुरुआत के दो दिन भले ही ड्यूक गेंद से तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी, लेकिन तीसरे और चौथे दिन पिच बल्लेबाजी के लिए आसान हो सकती है. अगर बादल छाए रहे, तो तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी.
यहां मुकाबले के दूसरे और तीसरे दिन पिच नरम हो जाती है, जबकि चौथे और पांचवें दिन पिच पर दरारें और खुरदरे पैच नजर आने लगते हैं, जिससे स्पिनर्स को मदद मिलती है.
मैच के पहले दिन बारिश की आशंका है. यहां खेल शुरू होने से पहले मौसम बिगड़ सकता है, लेकिन जल्द ही मौसम में सुधार होगा. दूसरे दिन धूप-छांव का खेल हो सकता है. मुकाबले के तीसरे दिन बादल छाए रह सकते हैं. चौथे-पांचवें दिन बारिश फिर से फैंस का मजा किरकिरा कर सकती है.
टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम: अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल (कप्तान), साईं सुदर्शन, यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, ऋषभ पंत, केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा.
दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग और शोएब बशीर.
–
आरएसजी/एएस
The post भारत बनाम इंग्लैंड : सीरीज बराबरी पर लाना चाहेगी टीम इंडिया, जानिए कैसा रहेगा पिच और मौसम का मिजाज? first appeared on indias news.
You may also like
आरएसएस संविधान और लोकतंत्र के लिए खतरा : डी. राजा
अनिल कपूर को एयर इंडिया के कर्मचारियों ने दिया प्यार भरा नोट, लिखा- 'हमेशा झक्कास रहो'
केंद्र सरकार देश के महत्वपूर्ण मुद्दों पर ध्यान नहीं देती है : शमा मोहम्मद
'हाफ सीए' सीजन 2 का टीजर जारी, आर्ची मेहता के आर्टिकलशिप का दिखा सफर
दैनिक राशिफल: इस तरह रोज सुबह देखे अपनी हथेली, चमक उठेगा भाग्य