Next Story
Newszop

ओडिशा : सीएम माझी ने 'महानदी जल विवाद' के सौहार्दपूर्ण समाधान पर जोर दिया

Send Push

भुवनेश्वर, 23 जुलाई . ओडिशा के Chief Minister मोहन चरण माझी ने लोक सेवा भवन में छत्तीसगढ़ के साथ ‘महानदी जल विवाद’ की समीक्षा के लिए एक उच्च-स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की.

Chief Minister माझी ने ‘महानदी जल विवाद’ में केंद्र सरकार के सक्रिय सहयोग से द्विपक्षीय वार्ता के माध्यम से सौहार्दपूर्ण समाधान की आवश्यकता पर बल दिया.

अधिकारियों को संबोधित करते हुए Chief Minister ने कहा कि केंद्रीय जल आयोग के स्तर पर विवाद को सुलझाने के प्रयास धीमे रहे हैं, और उन्होंने नई पहल का आह्वान किया, जहां दोनों राज्य केंद्र की सहायता से आपसी बातचीत कर सकें. केंद्रीय जल आयोग के तकनीकी सहयोग से दशकों पुराने इस विवाद को सुलझाया जा सकता है, जिससे दोनों पड़ोसी राज्यों के बीच संबंधों में सुधार का मार्ग प्रशस्त होगा.

Chief Minister माझी ने कहा, “इस मुद्दे को आपसी समझ और सहयोग से सुलझाया जाना चाहिए. दीर्घकालिक समाधान ओडिशा और छत्तीसगढ़ दोनों के हित में है.”

बैठक में बताया गया कि इससे पहले Chief Minister माझी और छत्तीसगढ़ के Chief Minister विष्णु देव साय के बीच राजस्थान में राज्य जल संसाधन मंत्रियों के अखिल भारतीय सम्मेलन और भुवनेश्वर में विश्व जल दिवस समारोह के दौरान चर्चा हुई थी. दोनों नेताओं ने विवाद को समाप्त करने के लिए आम सहमति से काम करने पर जोर दिया था.

बैठक के दौरान यह भी बताया गया कि दोनों राज्यों के वरिष्ठ अधिकारी इस मामले पर लगातार विचार-विमर्श कर रहे हैं.

ओडिशा सरकार ने महानदी नदी जल बंटवारे के मुद्दे को सुलझाने और राज्य के लोगों के लिए समान पहुंच सुनिश्चित करने के लिए रचनात्मक और सहयोगात्मक दृष्टिकोण अपनाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई.

इस महत्वपूर्ण बैठक में महाधिवक्ता पीताम्बर आचार्य, मुख्य सचिव मनोज आहूजा, विकास आयुक्त एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव (जल संसाधन) अनु गर्ग, Chief Minister के प्रधान सचिव शाश्वत मिश्रा, जल संसाधन विभाग के वरिष्ठ इंजीनियर और अधिकारी हुए.

एससीएच/डीकेपी

The post ओडिशा : सीएम माझी ने ‘महानदी जल विवाद’ के सौहार्दपूर्ण समाधान पर जोर दिया appeared first on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now