मुंबई, 21 जुलाई . भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन रानी चटर्जी फिटनेस के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेसेज को कड़ी टक्कर देती हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और वर्कआउट के वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं. इसी कड़ी में उन्होंने एक बार फिर वर्कआउट को लेकर अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं. अपने जिम लुक से वह फैंस के दिलों पर राज कर रही हैं.
फोटोज में रानी जिम में नजर आ रही हैं और वर्कआउट कर रही हैं. इसके अलावा, अन्य तस्वीरों में वह सेल्फी क्लिक करती दिख रही हैं. इंस्टाग्राम पर इस पोस्ट को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, ”हैलो मंडे.. अपने आप से प्यार करो, अपने ऊपर काम करो, बहुत से लोग मेरे बारे में जानते नहीं हैं कि मुझमें बहुत धैर्य है.”
रानी के इस पोस्ट को और उनके जिम लुक को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि रानी चटर्जी का असली नाम साहिबा शेख है. सभी सरकारी दस्तावेजों में वह इसी नाम से पहचानी जाती हैं. उनके फिल्मी नाम से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा भी है. बताया जाता है कि साल 2004 में वह भोजपुरी फिल्म ‘ससुरा बड़ा पैसा वाला’ की शूटिंग कर रही थीं. इस फिल्म का एक सीन मंदिर में शूट होना था.
कथित तौर पर जब एक रिपोर्टर ने उनसे उनका नाम पूछा, तब डायरेक्टर ने हंगामे से बचने के लिए उनका नाम बदलकर रानी चटर्जी बता दिया. डायरेक्टर को डर था कि वहां के लोग मुस्लिम लड़की के मंदिर में प्रवेश करने से हंगामा कर सकते हैं. इसके बाद वह रानी के नाम से ही मशहूर हो गईं. उन्होंने कई भोजपुरी फिल्मों, जैसे ‘दामाद जी’, ‘बंधन टूटे ना’, ‘त्योहार’, ‘दिलजले’, ‘फूल बनल अंगार’, ‘गंगा यमुना सरस्वती’ और ‘धड़केला तोहरा नाम करेजवा’ में काम किया.
रानी ने ‘खतरों के खिलाड़ी 10’ में हिस्सा लिया था. वह ‘मस्तराम’, ‘वर्जिन भास्कर 2’ और ‘वो पहला प्यार’ जैसे वेब शो का भी हिस्सा रही हैं.
–
पीके/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
RBI ने बदले नियम, अब 10 वर्षों से कम उम्र के बच्चे भी खुद ऑपरेट कर सकेंगे बैंक अकाउंट
Income Tax : क्या ITR नहीं भरने पर जाना पड़ सकता है जेल, जान लें इनकम टैक्स के नियम
अक्षय तृतीया: अक्षय तृतीया पर बन रहे हैं 2 शक्तिशाली राजयोग, सभी राशियों के लोगों को मिलेगा सबकुछ
Rajasthan: India's Next Industrial Powerhouse – Vedanta Chairman Anil Agarwal
भविष्यवाणी के डर से प्रेमी को दिया था जहर, अब गर्लफ्रेंड का हुआ ऐसा हाल.., ι