New Delhi, 21 अक्टूबर . बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. Political दलों के वरिष्ठ नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है. इस बीच India निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने सख्त निर्देश दिए.
चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा के आम चुनाव 2025 और 8 विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनावों के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. आयोग ने राज्य-केंद्र शासित प्रदेशों की Governmentों को आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) लागू करने के निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.
ईसीआई द्वारा जारी पत्र के अनुसार, शिकायतों का 100 मिनट के भीतर समाधान सुनिश्चित करने के लिए पूरे बिहार में 824 उड़न दस्ते तैनात किए गए हैं. नागरिक-Political दल ईसीआईनेट पर सी-विजिल ऐप का उपयोग करके आदर्श आचार संहिता के उल्लंघनों की भी रिपोर्ट कर सकते हैं.
बिहार चुनाव और उपचुनाव वाले राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों में 21 अक्टूबर तक सी-विजिल ऐप का उपयोग करके 650 शिकायतें दर्ज की गई हैं. इनमें से 649 का निपटारा किया जा चुका है और 612 शिकायतें यानी 94 प्रतिशत शिकायतों का समाधान 100 मिनट के भीतर किया गया.
कॉल सेंटर नंबर 1950 सहित एक शिकायत निगरानी प्रणाली स्थापित की गई है, जिसमें जनता या Political दल का कोई भी सदस्य संबंधित डीईओ-आरओ के पास शिकायत दर्ज करा सकता है. यह प्रणाली अब 24 घंटे चालू है. इसके अलावा, विभिन्न राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों में Tuesday को बहु-प्रवर्तन एजेंसियों के समन्वित दृष्टिकोण के माध्यम से 71.32 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की नकदी, शराब, ड्रग्स, पुरानी धातुएं और अन्य मुफ्त वस्तुएं जब्त की गई हैं.
–
डीकेपी/
You may also like
Congress On BMC Election: कांग्रेस ने उद्धव और राज ठाकरे को दिखाया ठेंगा!, भाई जगताप बोले- अकेले दम पर बीएमसी चुनाव लड़ेगी पार्टी
Box Office: 'कांतारा चैप्टर 1' ने 'गदर 2' को धूल चटाई, अब निशाने पर 'जवान', 'सनी संस्कारी....' ने दिखाई चलाकी
मोदी छुपाते हैं... ट्रंप उजागर कर देते है, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पीएम पर यूं साधा निशाना
West Bengal Polls 2026: बंगाल में बीजेपी ने बदली रणनीति... विधानसभा चुनाव में ममता को नहीं बनाएगी मुद्दा, क्यों?
डेढ़ साल से कथावाचक पति घर नहीं आए, दिवाली पर 42 साल की रंजना ने फंदे से लटककर जान दे दी