New Delhi, 21 सितंबर . केंद्र Government ने Prime Minister ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत जम्मू-कश्मीर के उधमपुर Lok Sabha क्षेत्र में 110 सड़क कार्यों को स्वीकृति दी है. इसके लिए केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया.
जितेंद्र सिंह ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान का बहुत-बहुत धन्यवाद, जिन्होंने मेरे संसदीय क्षेत्र में 1955.65 करोड़ रुपए की लागत से 110 सड़क कार्यों को स्वीकृत किया. इससे 178 से अधिक बस्तियों को सड़क संपर्क और यात्रा में आसानी होगी. उन्होंने भविष्य में और कार्य करने का आश्वासन दिया.”
केंद्रीय राज्यमंत्री ने आगे कहा कि 2014 में Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में Government बनने के बाद से उधमपुर जिले को विशेष प्राथमिकता दी गई है, जो पहले की Governmentों की ओर से दशकों तक उपेक्षित रहा. उन्होंने बताया कि पीएमजीएसवाई सड़क परियोजनाओं के मामले में उधमपुर जिला लगातार देश के शीर्ष तीन जिलों में शामिल रहा है.
जितेंद्र सिंह ने Union Minister शिवराज सिंह चौहान का पत्र भी शेयर किया है.
इस पत्र में शिवराज सिंह चौहान ने लिखा, “मुझे आपको (जितेंद्र सिंह) यह सूचित करते हुए प्रसन्नता हो रही है कि Prime Minister ग्राम सड़क योजना-4 बैच-1 (2025-26) के अंतर्गत India Government ने आपके संसदीय क्षेत्र (उधमपुर) में 1955.65 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से 110 सड़क कार्यों (751.44 किलोमीटर) को मंजूरी दी है, जिनसे 178 बस्तियों को सड़क संपर्क प्राप्त होगा.”
केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री ने यह भी लिखा, “ये सड़कें न सिर्फ ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे को मजबूत करेंगी, बल्कि क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान देंगी. इनके सफल क्रियान्वयन के लिए यह जरूरी है कि निर्माण कार्य शीघ्रता से हो और गुणवत्ता प्रभावी ढंग से सुनिश्चित की जाए, ताकि जनता को इन सड़कों का लाभ लंबे समय तक मिल सके. मैं आभारी रहूंगा, अगर आप एक जनप्रतिनिधि के रूप में केंद्र शासित प्रदेश का जरूरी मार्गदर्शन करें ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि ये सड़क परियोजनाएं गुणवत्ता से समझौता किए बिना समय पर पूरी हों.”
–
डीसीएच/
You may also like
सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद दी खिलाड़ियों को चेतावनी
एशिया कप 2025: भारत ने पाकिस्तान को हराकर सुपर-4 में शानदार शुरुआत की
एशिया कप 2025: भारत ने पाकिस्तान को हराया, बिना हाथ मिलाए छोड़ी मैदान
अभिषेक शर्मा और हारिस रऊफ के बीच हुई गरमा-गरमी, दुबई में मैच बना हाई-वोल्टेज ड्रामा; देखिए VIDEO
'पाकिस्तानी फालतू में उलझ रहे थे, सबक सिखा दिया', अभिषेक शर्मा ने हारिस रऊफ-शाहीन अफरीदी से भिड़ंत पर यूं लताड़ा