पुणे, 16 अक्टूबर . Maharashtra के पुणे के चाकण औद्योगिक क्षेत्र में Thursday को आयोजित कार्यक्रम में India का अत्याधुनिक और पहला इलेक्ट्रिक ट्रक लॉन्च किया गया. इस अवसर पर Chief Minister देवेंद्र फडणवीस भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे.
इस अवसर पर Chief Minister देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि यह ट्रक ब्लू एनर्जी की पहल से India में विकसित किया गया है. यह ट्रक बैटरी स्वैपिंग तकनीक से लैस है और बहुत ही किफायती कीमत में उपलब्ध होगा. बैटरी को चार्ज करना और रिप्लेस करना दोनों आसान और तेज है.
खास बात यह है कि बैटरी को केवल चार से साढ़े चार मिनट में बदला जा सकता है. इस तकनीक से न केवल कार्बन उत्सर्जन को पूरी तरह कम किया जा सकेगा, बल्कि विदेशी मुद्रा की बचत भी होगी और देश में अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक ट्रक प्रणाली का विकास होगा.
उन्होंने बताया कि इस ट्रक का पहला परिचालन Mumbai –पुणे कॉरिडोर पर शुरू किया जाएगा, जहां बैटरी स्वैपिंग और चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. ट्रक ड्राइवर जब स्वैपिंग स्टेशन पर पहुंचेंगे, तो साढ़े चार मिनट में नई बैटरी लगाई जाएगी और ट्रक आगे बढ़ सकेगा. Chief Minister ने इसे पेट्रोल या डीजल भरने की प्रक्रिया से भी तेज बताया.
फडणवीस ने कहा कि इस परियोजना का उद्देश्य India में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाना है, खासकर ट्रक सेगमेंट में. उन्होंने बताया कि पहले चरण में 10,000 ट्रकों का निर्माण किया जाएगा और भविष्य में इसे 30,000 ट्रक तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है.
Chief Minister ने यह भी बताया कि इस परियोजना के लिए पहले दावोस में एमओयू किया गया था और बहुत कम समय में इस पर अमल किया गया है. उन्होंने ब्लू एनर्जी और एसआर कंपनी की सराहना करते हुए कहा कि इस पहल से इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के क्षेत्र में नई दिशा मिली है और यह India को स्वदेशी और टिकाऊ परिवहन प्रणाली की ओर अग्रसर करेगा.
फडणवीस ने यह भी कहा कि इस तरह के इलेक्ट्रिक ट्रक से न केवल प्रदूषण में कमी आएगी, बल्कि लॉजिस्टिक और परिवहन के क्षेत्र में लागत भी कम होगी. यह पहल उद्योग और पर्यावरण दोनों के लिए एक लाभकारी कदम है. उन्होंने सभी को इस नई तकनीक के लाभों को अपनाने और स्वच्छ ऊर्जा आधारित परिवहन को बढ़ावा देने का आह्वान किया.
इस मौके पर Chief Minister ने ब्लू एनर्जी और एसआर टीम को हार्दिक बधाई दी और कहा कि India में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा.
–
पीआईएम/डीकेपी
You may also like
India vs Australia Series 2025- रोहित शर्मा को नंबर-1 बनने के लिए महज लगाने हैं 8 छक्के, जानिए पूरी डिटेल्स
Sports News- ODI में इन बल्लेबाजों ने सबसे कम गेंदों में मारे हैं शतक, जानिए पूरी डिटेल्स
भूरे भालुओं की बढ़ती आबादी पर अंकुश लगाने के लिए स्लोवेनियाई लोगों ने सरकार से किया अनुरोध
Sports News- किंग कोहली ने वनडे में कितने हजार बनाए हैं, आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स
IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे इतिहास में 5 सबसे बड़ी पारियां, रोहित दोहरा शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज