यंगून, 6 जुलाई . म्यांमार के यंगून-मंडाले एक्सप्रेसवे पर इस साल (जनवरी से जून तक) कुल 94 सड़क हादसों में 28 लोगों की मौत हो गई, जबकि 219 लोग घायल हुए. यह जानकारी रविवार को हाईवे ट्रैफिक पुलिस बल ने दी.
हाईवे ट्रैफिक पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस साल की पहली छमाही में हादसों और मौतों की संख्या पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में कम रही. 2024 की पहली छमाही में 99 सड़क दुर्घटनाएं हुई थीं, जिनमें 52 लोगों की जान गई थी.
अधिकारी के मुताबिक, ज्यादातर हादसों का मुख्य कारण तेज रफ्तार से गाड़ी चलाना रहा. इन हादसों से 400 मिलियन क्याट (लगभग 1.9 लाख अमेरिकी डॉलर) से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ.
पिछले वर्ष 2024 में इस एक्सप्रेसवे पर कुल 203 हादसे हुए थे, जिनमें 88 लोगों की मौत और 360 लोग घायल हुए थे.
मई में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, इस साल जनवरी से अप्रैल के बीच यंगून-मंडाले हाईवे पर 58 सड़क हादसे हुए थे, जिनमें 20 लोगों की मौत और 159 घायल हुए थे. इस अवधि के दौरान भी पिछले साल की तुलना में हादसों और मौतों में कमी आई थी. 2024 की समान अवधि में 59 हादसों में 33 लोगों की मौत हुई थी.
राज्य संचालित म्यांमार रेडियो और टेलीविजन की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि हाईवे पर हादसों के प्रमुख कारण मानवीय लापरवाही और वाहन की तकनीकी खराबियां रहीं, जिनमें गर्मी के मौसम में टायर फटना भी शामिल है.
इस साल की शुरुआत में (मार्च में) हाईवे ट्रैफिक पुलिस ने बताया था कि जनवरी और फरवरी के बीच इसी हाईवे पर 26 हादसों में 11 लोगों की मौत और 66 घायल हुए थे. जबकि, पिछले साल इसी अवधि में 30 हादसों में 23 लोगों की जान गई थी.
म्यांमार में सड़क हादसों के प्रमुख कारणों में लापरवाह ड्राइविंग, वाहन की खराब स्थिति, साथ ही खराब सड़क और मौसम की परिस्थितियां शामिल हैं.
–
डीएससी/एबीएम
You may also like
गांव की गली से इंटरनेट की रानी बनी ये भाभी, लाखों में हो रही कमाई… पूरे राजस्थान को कर दिया दीवाना
मेरी गर्लफ्रेंड 15 दिन में एक बार नहाती है, पास बैठते ही बदबू से दम घुटने लगता है। प्यार में अंधा हुआ लड़का अब रहा है पछता
बीवी तो बीवी, सास भी करती थी दामाद के साथ ये गन्दी हरकत… तंग आकर दामाद ने कर लिया ऐसा कांड हर कोई रह गया हैरान
बड़ी उम्र की महिलाएं पुरुषों से चाहती हैं ये चीज। मिलते ही हो जाती हैं बेकाबू।
बोल्डनेस की रेखा लांघ चुकी हैं ये 10 हीरोइनें, हॉट सीन देने में नहीं करती कोई शर्म… एक तो ऑनस्क्रीन अपने ससुर के साथ हो चुकी हैं रोमांटिक