नई दिल्ली, 1 जुलाई . कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने केंद्र सरकार पर देश के मुद्दों को लेकर गंभीरता न दिखाने का आरोप लगाया. उन्होंने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री ज्यादातर समय विदेश दौरे पर रहते हैं और देश के महत्वपूर्ण मुद्दों पर ध्यान नहीं देते.
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री को प्रचार के लिए समय मिल जाता है. लेकिन, देश की संसद और सांसदों को संबोधित करने का समय नहीं मिलता. वे विदेश में जाकर संसद को संबोधित करते हैं, लेकिन अपने देश के सदन को नजरअंदाज करते हैं.”
शमा मोहम्मद ने मणिपुर के हालात का जिक्र करते हुए कहा कि वहां हिंसा और अशांति की स्थिति बनी हुई है, लेकिन प्रधानमंत्री ने अभी तक मणिपुर का दौरा नहीं किया और न ही वहां के लोगों से बातचीत की.
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री को पहले अपने देश के लोगों और उनके मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए.”
कांग्रेस प्रवक्ता ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची में कथित गड़बड़ियों पर भी सवाल उठाए. उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग 2003 की पुरानी मतदाता सूची का इस्तेमाल कर रहा है, जबकि 2024 की अपडेटेड सूची उपलब्ध करानी चाहिए.
उन्होंने कहा, “राहुल गांधी बार-बार यह सवाल उठा रहे हैं. महाराष्ट्र चुनाव में भी मतदाता सूची में धांधली के आरोप लगे थे. अब बिहार में भी यही हो रहा है.”
शमा मोहम्मद ने दावा किया कि सरकार जानबूझकर कुछ मतदाताओं को मतदाता सूची से हटा रही है, खासकर उन गरीब लोगों को, जिनके पास जन्म प्रमाण पत्र नहीं हैं.
उन्होंने इसे “अनुचित और दुर्भाग्यपूर्ण” बताते हुए कहा कि यह कदम चुनाव से ठीक तीन महीने पहले उठाया जा रहा है, जो लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है. कांग्रेस ने इस मुद्दे पर कड़ा विरोध जताने की बात कही है.
उन्होंने सरकार से ऑपरेशन सिंदूर जैसे मुद्दों पर विशेष संसद सत्र बुलाने की मांग भी दोहराई.
–
एसएचके/जीकेटी
The post केंद्र सरकार देश के महत्वपूर्ण मुद्दों पर ध्यान नहीं देती है : शमा मोहम्मद first appeared on indias news.
You may also like
क्या नसीरुद्दीन शाह ने दिलजीत दोसांझ के समर्थन में अपनी आवाज खो दी?
अनिल कपूर को एयर इंडिया के स्टाफ से मिला खास नोट, जानें क्या लिखा था!
02 जुलाई को मातारानी करेंगी साल का सबसे बड़ा परिवर्तन इन 4 राशियों के जीवन से मिट जायेगा दुख का नामोनिशान
02 जुलाई 2025 की सुबह होते ही इन 4 राशियों को मिलेगा संकट मोचन का वरदान, हर संकट से मिलेगी आजादी
देखें: 3 नई साउथ इंडियन फिल्में और वेब सीरीज जो आपको जरूर देखनी चाहिए