नई दिल्ली, 4 जुलाई . देश के सबसे बड़े निवेशकों में से एक राकेश झुनझुनवाला उन कुछ चुनिंदा निवेशकों में से एक हैं, जिन्होंने बाजार में छोटी की कैपिटल से शुरुआत कर अरबपति बनने का सफर तय किया है.
झुनझुनवाला हमेशा निवेशकों से कहते थे कि शेयर बाजार से मोटा पैसा बनाने के लिए सही रणनीति के साथ घैर्य भी होना आवश्यक है. उन्होंने इसे स्वयं भी फॉलो किया.
झुनझुनवाला ने एक कार्यक्रम में शेयर बाजार के बारे में निवेशकों से कहा था, “मौसम, मौत, मार्केट और महिला के बारे में कोई भी पूर्वानुमान नहीं लगा सकता है और न ही भविष्यवाणी कर सकता है. शेयर बाजार भी ऐसा ही है निवेशकों को धैर्य के साथ काम लेना जरूरी है.”
राकेश झुनझुनवाला ने अपनी इसी रणनीति के दम पर टाइटन से 80 गुना से ज्यादा का रिटर्न कमाया.
झुनझुनवाला के दोस्त रहे रमेश दमानी ने एक मीडिया रिपोर्ट में बताया कि कैसे झुनझुनवाला ने पहली बार टाइटन के शेयर खरीदे और वो उनकी जिंदगी की सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली कंपनी बनी.
दमानी ने कहा कि 2003 में एक ब्रोकर ने झुनझुनवाला को बुलाया और कहा कि कोई अन्य निवेशक टाइटन के शेयर बेचना चाहता है. अगर वह 10 लाख शेयर खरीदते हैं तो कीमत 40 रुपए है और अगर 30 लाख शेयर खरीदते हैं तो कीमत 38 रुपए हैं और अगर 50 लाख शेयर खरीदते हैं तो कीमत 36 रुपए है.
झुनझुनवाला को 40 रुपये के भाव पर 300 करोड़ रुपये मार्केट कैप के साथ टाइटन एक बेहतरीन ब्रांड लगा. इस वजह से उन्होंने सबसे छोटा लॉट खरीद लिया. इसके बाद उन्होंने कंपनी को फॉलो करना शुरू कर दिया.
दमानी ने आगे बताया कि अगले कुछ वर्षों तक झुनझुनवाला लगातार टाइटन के शेयरों को खरीदते रहे और एक समय पर उनकी हिस्सेदारी कंपनी में बढ़कर 5 प्रतिशत हो गई.
दमानी ने बताया कि लोगों को लगता है कि उन्होंने टाइटन के शेयर काफी स्टडी या कुछ अंदरूनी जानकारी के बाद खरीदे थे, लेकिन ऐसा सच नहीं है. उन्होंने टाइटन के शेयर इस वजह से खरीदे थे कि ब्रोकर के पास लॉट था और वह उनके पास पहले आया था.
बता दें, राकेश झुनझुनवाला की शेयर बाजार में शुरुआत से ही रुचि थी. 1985 में कॉलेज की पढ़ाई के समय से ही उन्होंने बाजार में ट्रेड करना शुरू कर दिया है. उनका शुरुआती निवेश 5,000 रुपए के आसपास था. उस दौरान सेंसेक्स करीब 150 अंक के आसपास था.
अगस्त 2022 को मृत्यु के समय उनकी अनुमानित कुल संपत्ति 5.8 अरब डॉलर थी. उनकी मृत्यु के बाद झुनझुनवाला के कारोबार को उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला संभाल रही है.
–
एबीएस/
You may also like
ENG vs IND 2nd Test: तीसरे दिन के खेल के बाद भारत ने इंग्लैंड पर बनाई 244 रनों की बढ़त, पढ़ें दिन का हाल
उत्तर प्रदेश : संभल में सड़क हादसे में दूल्हा समेत पांच की दर्दनाक मौत
केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने मुंबई के एसजीएनपी में तेंदुआ 'सिम्बा' को लिया गोद
आयोध्या की तर्ज पर 2800 करोड़ की लागत से होगा चित्रकूट धाम का विकास: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
परिवार नहीं, कार्यकर्ताओं की ताकत से चलती है भारतीय जनता पार्टीः हेमंत खंडेलवाल