Next Story
Newszop

शी चिनफिंग ने चीन-रूस मित्रता, शांति व विकास समिति के 15वें सत्र को बधाई संदेश भेजा

Send Push

बीजिंग, 6 सितंबर . 6 सितंबर को चीन-रूस मित्रता ,शांति और विकास समिति का 15वां पूर्ण सत्र रूस के व्लादिवोस्तोक शहर में आयोजित हुआ. चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने इस सत्र के आयोजन पर बधाई संदेश भेजा.

शी ने बल दिया कि चीन-रूस मित्रता, शांति और विकास समिति ने अपनी स्थापना के बाद 28 वर्षों में मित्रता के प्रचार और सहयोग की मजबूती की प्रारंभिक आकांक्षा के मुताबिक चीन-रूस संबंध की आम स्थिति की सेवा की पूरी कोशिश की और दोनों देशों के संबंधों के प्रति जन-इच्छा का आधार प्रगाढ़ किया.

उम्मीद है कि समिति इस सत्र के उपलक्ष्य में सक्रियता से नागरिक आवाजाही के मुख्य माध्यम की भूमिका निभाएगी और नये युग में दोनों देशों की जनता के बीच पारस्परिक समझ और एक साथ तूफान का सामना करने का मैत्रीपूर्ण अध्याय लिखेगी.

रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने 6 सितंबर को इस सत्र के आयोजन पर बधाई पत्र भी भेजा.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

एएस/

Loving Newspoint? Download the app now