Next Story
Newszop

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीज वितरण व्यवस्था पर नाराजगी जताई

Send Push

विदिशा, 12 जुलाई . देश के अन्य हिस्सों के साथ मध्य प्रदेश में भी बीज रोपण का काम तेज गति से चल रहा है, मगर इस दौरान वितरण व्यवस्था ठीक न होने से किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीज वितरण व्यवस्था पर नाराजगी जताई है.

विदिशा केंद्रीय कृषि मंत्री चौहान का संसदीय क्षेत्र है. इस दौरान उन्होंने विदिशा में दिशा समिति की बैठक में बीज वितरण और उपलब्धता को लेकर अधिकारियों से जानकारी ली. हालांकि, अधिकारी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए और इस पर शिवराज सिंह चौहान ने नाराजगी जताई.

कृषि मंत्री चौहान ने गंजबासौदा में घटिया सोयाबीन बीज की शिकायत पर गंभीर चिंता जताई और कहा कि यह स्थिति चिंताजनक है. उन्होंने भंडारण प्रणाली और किसानों द्वारा बीज खरीद की प्रक्रिया पर पूरी रिपोर्ट मांगी है. बैठक में कृषि मंत्री चौहान ने जब बीज आदि पर विस्तार से जानकारी मांगी तो अधिकारियों ने कोई स्पष्ट उत्तर नहीं दिया, जिस पर उन्होंने नाराजगी जताई.

इतना ही नहीं कृषि मंत्री ने जब अधिकारियों से बीज आदि का डेटा मांगा तो वह भी अधिकारी नहीं दे पाए. कृषि मंत्री ने बैठक में बीज निगम के अफसरों से सवाल किया कि किसानों के लिए आपने क्या पहल की? टारगेट कौन निर्धारित करता है? इसके अलावा उन्होंने पूछा कि क्षेत्र में कितने किसान हैं, कितने क्षेत्र में सोयाबीन की बुवाई होगी, क्या इसका अनुमान लगाया गया है?

जब अधिकारी सही जानकारी नहीं दे पाएंगे, तो उन्होंने कहा कि किसानों की मदद कैसे होगी. उन्होंने अधिकारियों को रबी सीजन को लेकर भी दिशा-निर्देश दिए और कहा कि यह सुनिश्चित हो कि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो. कृषि मंत्री ने सभी जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि वें इस पर नजर रखें. काम की गुणवत्ता को जरूर जांचे. यदि दिल में काम की तड़प है तो तपना पड़ेगा. पीएम आवास, ग्रामीण सड़क जैसे काम ढंग से हो रहे है या नहीं, इसकी मॉनिटरिंग आपको करनी है.

अपने अनुभव को साझा करते हुए कृषि मंत्री ने बताया कि ’मैं पूरे देश में घूम रहा हूं, किसानों से मिल रहा हूं, लखपति दीदियों से मिल करा हूं. जरूरी है कि मन में सेवा की ललक होनी चाहिए.

एसएनपी/एएस

The post केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीज वितरण व्यवस्था पर नाराजगी जताई first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now