सूरजपूर, 19 सितंबर . छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में राशन दुकानों से चावल और अन्य खाद्य सामग्री चोरी के मामले में Police ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया. ये आरोपी प्रदेश के कई जिलों में राशन की दुकानों पर चोरी करते थे.
Police को कई दिनों से अलग-अलग थानों में राशन चोरी होने की शिकायतें मिल रही थीं. इसके बाद सूरजपुर Police ने मुखबिर की सूचना पर गोरवा के पास से आरोपियों को गिरफ्तार किया.
एसएसपी प्रशांत ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के अलग-अलग जिलों में राशन की दुकानों में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही थीं, जिसमें चावल, चीनी और अन्य सामान चोरी हो रहा था. इस मामले में Police टीम पूरी तरह से सक्रिय थी. Thursday रात गश्त के दौरान कुछ लोग संदिग्ध दिखाई दिए, जिनका पीछा किया गया. Police को पीछे आते देख आरोपी गाड़ी छोड़कर भाग गए.
Police को गाड़ी और पहले से ही कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिल गए थे, जिन्हें ट्रेस करते हुए Police ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. यह एक संगठित गिरोह का काम था.
ठाकुर ने बताया कि इस गिरोह में कई लोग शामिल हैं, उनकी तलाश की जा रही है. ये लोग काफी समय से राशन चोरी कर रहे थे और बाद में एक व्यापारी को बेच देते थे. उससे भी पूछताछ की जा रही है.
उन्होंने बताया कि ये लोग रास्ते में राशन की बोरी बदल दिया करते थे, जिससे किसी को चोरी का शक न हो और हाईवे के रास्ते शहर से बाहर निकल जाते थे. इनकी सहायता वहां के स्थानीय निवासी भी करते थे, जिसके बाद ये लोग उन्हें पैसा देते थे.
एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में ये बात भी सामने आई है कि गिरोह के कुछ सदस्य दिन में दुकानों को देखते थे और रात में उसी दुकान पर चोरी करते थे. ये लोग रोज अलग-अलग जिले में चोरी की घटना को अंजाम देते थे, जिससे लोगों को शक न हो.
उन्होंने बताया कि Police कई दिनों से आरोपियों की तलाश कर रही थी. पहले भी कई सुराग मिले थे, जिसके आधार पर इनकी गिरफ्तारी की गई. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई जा रही है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
–
एसएके/वीसी
You may also like
Women's World Cup 2025: टॉस पर मचा बवाल! भारत-पाकिस्तान मैच में रेफरी की गलती ने बढ़ाया विवाद
Bihar Election 2025: ईवीएम में रंगीन फोटो, पोस्टल बैलेट को लेकर नया नियम... बिहार चुनाव में पहली बार दिखेंगे ये 17 बड़े बदलाव
100 साल पहले हुई थी वाघ बकरी` चाय की स्थापना उच्च – नीच के भेदभाव के खिलाफ देती है संदेश
5 अक्टूबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
अपनी जन्म तारीख से जानें आपके इष्ट` देवता कौन हैं जिनकी पूजा से दूर होंगे सभी दुख