बरेली, 7 अगस्त . ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधते हुए कहा कि अमेरिका भारत पर बेवजह दबाव बना रहा है और यह देश के व्यापार पर बड़ा असर डाल सकता है.
उन्होंने कहा, “अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने पहले भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया और फिर उसमें 25 प्रतिशत का और इजाफा कर दिया. कुल 50 प्रतिशत टैरिफ लगाकर अमेरिका ने भारत के खिलाफ एक मुहिम छेड़ दी है. इसका सीधा असर हमारे देश के निर्यात और आयात कारोबार पर पड़ेगा.”
मौलाना शहाबुद्दीन ने भारत सरकार की प्रतिक्रिया की तारीफ करते हुए कहा कि सरकार ने इस पर जो जवाब दिया है, वह मजबूत और करारा है.
उन्होंने कहा, “यह जवाब ऐसा है, जो दिखाता है कि भारत झुकेगा नहीं और ऐसा ही होना भी चाहिए. सरकार को देश की जनता, उनके फायदे और हितों को ध्यान में रखते हुए ही फैसले लेने चाहिए.”
मौलाना ने कहा कि भारत ने जब तेल के आयात को लेकर एक स्वतंत्र फैसला लिया और रूस के साथ अपने रिश्तों को बढ़ाया, तो इससे अमेरिका को नाराजगी हुई.
उन्होंने कहा, “अमेरिका को लगा कि भारत की ये नीतियां उसके हितों के खिलाफ जा रही हैं. इसी नाराजगी में अमेरिका ने टैरिफ लगाकर भारत पर एक तरह का आर्थिक बोझ डाल दिया है.”
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व क्षमता पर भरोसा जताते हुए कहा, “मैं मानता हूं कि प्रधानमंत्री मोदी इस चुनौती का समाधान निकालेंगे. वे इस मुश्किल हालात में देश की नैया पार लगाएंगे. जरूर कोई न कोई बेहतर रास्ता निकलेगा. एक न एक दिन, अमेरिका को ये बढ़ाए गए टैरिफ वापस लेने पड़ेंगे.”
–
वीकेयू/एबीएम
The post ट्रंप के टैरिफ पर मौलाना शहाबुद्दीन का गुस्सा, कहा- भारत पर बोझ डाल रहा अमेरिका appeared first on indias news.
You may also like
Donald Trump-Vladimir Putin Meeting: डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमिर पुतिन की बैठक में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की भी शामिल होंगे?, अमेरिका के अफसरों ने दिया इसका जवाब
पिछले साल बच गए थे इस सालˈ शनि दिखाएगा कोहराम – जानिए किन 3 राशियों पर आएगा तूफान
रोहित शर्मा तेजी से आपसे मैच छीन लेते हैं : आदिल रशीद
अगर खाना खाने के बाद भी शरीरˈ कमजोर लग रहा है तो सावधान! आपके पेट में पल रहे है खतरनाक कीड़े
सीएम योगी ने गोरखपुर में सुनीं लोगों की समस्याएं