सांबा, 9 अक्टूबर . भाजपा नेता और जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड की चेयरपर्सन डॉ. दरख्शां अंद्राबी ने नेशनल कॉन्फ्रेंस Government पर निशाना साधा है. उन्होंने Thursday को कहा कि जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस Government के एक साल पूरे हो गए हैं, लेकिन इस अवधि में विकास का कोई ठोस कार्य धरातल पर नजर नहीं आता.
सांबा में मीडिया से बात करते हुए डॉ. अंद्राबी ने कहा कि अगर आप किसी भी आम व्यक्ति से पूछेंगे तो जवाब मिलेगा कि जम्मू-कश्मीर में विकास के नाम पर कुछ भी नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि Government ने जो वादे चुनावों के दौरान जनता से किए थे, उनमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया गया है.
डॉ. अंद्राबी ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता सीएम उमर अब्दुल्ला पर निशाना साधते हुए कहा कि उमर साहब ने चुनावों के समय लोगों से वादे किए थे कि उन्हें सुविधा देंगे, उन्होंने अपनी टोपी खोल कर वोट मांगे थे, लेकिन आज स्थिति यह है कि जनता ठगी महसूस कर रही है.
उन्होंने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर की जनता अब विकास चाहती है, न कि झूठे वादों पर टिकी राजनीति.
इससे पहले उन्होंने पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती के जेन-जी वाले बयान पर जोरदार प्रहार किया था. उन्होंने कहा कि चाहे महबूबा सत्ता में रहें या बाहर, उन्हें कभी भी अमन-चैन और शांति से कोई लेना-देना नहीं रहा.
से बातचीत में अंद्राबी ने कहा कि महबूबा मुफ्ती की सोच हमेशा एक जैसी रही है, जो भ्रम और अव्यवस्था पैदा करती है. उनकी मानसिकता प्रतिगामी है और उनका कभी भी शांति व सौहार्द से कोई संबंध नहीं रहा. चाहे वे सत्ता में थीं या सत्ता से बाहर, उन्हें अमन से कभी कोई मतलब नहीं रहा.
दरअसल, महबूबा मुफ्ती ने social media पोस्ट में इस बात का जिक्र किया था कि उत्तराखंड से लेकर लद्दाख और सीमा पार कश्मीर तक, जेनरेशन जेड उभर रही है. वे सिर्फ विरोध नहीं कर रहे हैं. वे सत्ता का सामना सच्चाई से कर रहे हैं. यह सिर्फ शोर नहीं है. यह दिल टूटने का प्रतिरोध है. यह विद्रोह नहीं, बल्कि अस्तित्व की पुकार है. वे अब और कुछ नहीं मांग रहे हैं. वे वही मांग रहे हैं जो उनका हक है. यह हमारे देश India और यहां तक कि पड़ोसी Pakistan के लिए भी एक चेतावनी है.
–
एमएस/पीएसके
You may also like
ब्रिटेन पीएम और अफगानिस्तान के विदेश मंत्री के भारत दौरे से क्या होगा फायदा? रक्षा विशेषज्ञ ने बताया
शादी का झांसा देकर सिपाही ने की हदें पार! दो बच्चों की मां का सनसनीखेज आरोप
Shubman Gill के नाम दर्ज हुआ Unwanted Record, टीम इंडिया के 93 साल के टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
IND vs WI: शुभमन गिल को सिर में लगी चोट! यशस्वी जायसवाल ने किया मजेदार कॉन्कशन टेस्ट; देखिए VIDEO
इस देश में किताबें पढने से कम हो` जाती हैं अपराधी की जेल की सजा जानिए इस देश का नाम