Mumbai , 23 जुलाई . कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय वडेट्टीवार ने महाराष्ट्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने माणिकराव कोकाटे के उस बयान का समर्थन किया, जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र सरकार को “भिखारी” कहा था. वडेट्टीवार ने कहा कि सरकार की हालत इससे भी बदतर है.
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के पास विकास के लिए पैसे नहीं हैं, डीपीडीसी फंड नहीं आए हैं, और लोगों को मिलने वाली राशि भी अटकी हुई है.
वडेट्टीवार ने के साथ खास बातचीत में कहा, “पिछले तीन-चार सालों में सरकार ने महाराष्ट्र की तिजोरी को पूरी तरह खाली कर दिया है. इस सरकार ने महाराष्ट्र को बर्बाद और कंगाल कर दिया.” उन्होंने सवाल उठाया कि अगर कोई सच बोलता है और सरकार की खामियों को उजागर करता है, तो कार्रवाई क्यों नहीं होती.”
उन्होंने सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह एक गंभीर समस्या है, जिसे सरकार को स्वीकार करना होगा.
वडेट्टीवार ने मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) भूषण गवई के उस बयान का भी जिक्र किया, जिसमें उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को अपनी हद में रहने की सलाह दी थी. उन्होंने कहा कि सीजेआई ने बिल्कुल सही बात कही है. ईडी पर राजनीतिक इशारों पर काम करने और विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने का आरोप लगाते हुए वडेट्टीवार ने कहा कि यह लोकतंत्र के लिए खतरनाक है.
उन्होंने कहा, “विपक्ष को जवाब देना है तो कानूनी रास्ते हैं. किसी के सरकार के खिलाफ बोलने पर ईडी या केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करके उसकी आवाज दबाना गलत है.” उन्होंने Supreme court से इस मामले में गंभीरता से कार्रवाई करने की अपील की और कहा कि अगर सत्ताधारी इस संकेत को नहीं समझे, तो भविष्य में और सख्त कदम उठाने पड़ सकते हैं.”
वडेट्टीवार ने नासिक में हनी ट्रैप के केंद्र होने के दावे पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा, “नासिक हनी ट्रैप का केंद्र है, और यह पूरी तरह सच है. धीरे-धीरे सब कुछ सामने आएगा और कई लोग इसमें फंसेंगे.” उन्होंने धैर्य रखने को कहा और दावा किया कि इस मामले में जल्द ही बड़े खुलासे होंगे.
वीकेयू/एएस
The post विजय वडेट्टीवार ने माणिकराव कोकाटे के बयान का किया सर्मथन, बोले- महाराष्ट्र सरकार की हालत बदतर appeared first on indias news.
You may also like
मैनचेस्टर टेस्ट : पहले दिन का खेल समाप्त, भारत ने 4 विकेट पर 264 रन बनाए
जितना हो सके बेहतर करने की कोशिश करूंगा, टेस्ट डेब्यू पर बोले अंशुल कंबोज
युवक ने महिला रिसेप्शनिस्ट से की मारपीट, गिरफ्तार....
करीना कपूर खान का धर्म: बच्चों को किस शिक्षा में लाएंगी?
मॉनसून सत्र के पहले तीन दिन सिर्फ हंगामा, विपक्ष लगा रहा वोट चोरी के आरोप, बीजेपी ने बताया कांग्रेसी शिगूफा