भदोही (उत्तर प्रदेश), 15 मई . उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक शहीद सुलभ उपाध्याय की पुण्यतिथि पर भदोही पहुंचे, जहां उन्होंने उनके नाम पर शहीद सुलभ उपाध्याय पार्क का लोकार्पण किया. उन्होंने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भारतीय सेना के शौर्य को पूरी दुनिया ने देखा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में भारतीय सेना ने शौर्य का प्रदर्शन किया है.
ब्रजेश पाठक ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में देश की सेना ने नौ आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त कर पूरी दुनिया में देश की ताकत का लोहा मनवा दिया. पाकिस्तान के डिफेंस सिस्टम और एयरबेस को तबाह कर दिया, जिसकी वजह से पाकिस्तान को भारत के सामने गिड़गिड़ाना पड़ा.
उन्होंने कहा कि सुलभ उपाध्याय नक्सलियों के साथ लड़ते हुए शहीद हुए थे, उनकी वीरगति को बेकार नहीं जाने दिया जाएगा. केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता है कि नक्सल गतिविधियों को पूरे देश से समाप्त किया जाएगा. जब तक अमन चैन नहीं होगा अर्द्ध सैनिक बल शांत नहीं बैठेंगे.
उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने जिस तरह से काम किया वह अद्भुत है. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में हुआ जब उन्होंने सेना को खुली छूट दी तो भारतीय सेना ने शौर्य का प्रदर्शन किया.
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर के ऑपरेशन सिंदूर के बयान पर उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों को जहां देश और सेना की बात आती है, वहां राजनीति नहीं करनी चाहिए. हम सबको एकजुट होकर मां भारती के लिए काम करना चाहिए. ऑपरेशन सिंदूर ने यह साबित कर दिया कि आत्मनिर्भर भारत में बने हथियार दुनिया के अन्य हथियारों से बेहतर हैं.
इस कार्यक्रम के बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट किया, “जय हिंद – जय हिंद की सेना! आज भदोही में भारत मां के चरणों में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले वीर अमर शहीद सुलभ उपाध्याय की आठवीं पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की एवं नवनिर्मित हॉल का अनावरण किया.”
–
एएसएच/एकेजे
You may also like
माता रानी की कृपा से इन 3 राशियों को होगा विशेष लाभ, धन की देवी दे रही हैं संकेत
आज का धनु राशिफल, 16 मई 2025 : टीम वर्क से सफलता मिलेगी, आपकी सराहना होगी
Stocks to Watch: आज Kirloskar Oil और Kajaria Ceramic समेत ये शेयर करा सकते हैं फायदा, दांव लगाना चाहेंगे
आज का वृश्चिक राशिफल, 16 मई 2025 : करियर में तरक्की और नए अवसर मिलेंगे, आर्थिक स्थिति में आएगा सुधार
400 करोड़ की ठगी करने वाली कंपनी के मालिक रहते थे झोपड़ी में, वजह जान आप भी रह जाएंगे हैरान