रायपुर, 8 अक्टूबर . Prime Minister Narendra Modi ने शासन के 24 वर्ष पूरे कर लिए हैं. उनका Political सफर ऐतिहासिक रहा है. छत्तीसगढ़ Government में मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने Prime Minister मोदी को बधाई दी और उनके नेतृत्व की सराहना की.
मंत्री जायसवाल ने से बातचीत में कहा, “देश का सौभाग्य है कि हमें पीएम मोदी जैसा नेतृत्वकर्ता मिला है. हम सभी का यह सौभाग्य है कि हम उनके नेतृत्व में काम कर रहे हैं. उन्होंने देश के लोगों में उम्मीद जगाई है कि India अपना पुराना वैभव फिर से प्राप्त करेगा और विश्व गुरु के रूप में अग्रसर होगा.”
उन्होंने आगे कहा कि Prime Minister मोदी का ‘विकसित India 2047’ का संकल्प राष्ट्र को नई दिशा देने वाला है. जायसवाल ने कहा, “Chief Minister से लेकर Prime Minister तक के 24 वर्षों का यह सफर देश के इतिहास में अविस्मरणीय है. यह वह कीर्तिमान है जो आने वाले युगों तक देश के मानस पटल पर अंकित रहेगा.”
बिहार चुनाव की घोषणा के बाद से सियासत तेज हो गई है. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल पर मंत्री जायसवाल ने कांग्रेस महागठबंधन पर तंज कसते हुए कहा, “हमारे गांव में कहावत है, ‘गांव बसा नहीं और चोर पहले से तैयार हैं.’ अभी तो नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू नहीं हुई और विपक्ष में Chief Minister पद की लड़ाई चालू हो गई. यह उनकी स्थिति को दर्शाता है.”
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार और Prime Minister मोदी के नेतृत्व में बिहार ने विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं. प्रदेश में चहुंमुखी विकास हुआ है. लोगों को एनडीए और पीएम मोदी पर पूरा विश्वास है.
जायसवाल ने विश्वास जताया, “जनता विकास को देखती है, और निश्चित रूप से एनडीए गठबंधन बिहार में एक बार फिर प्रचंड बहुमत से Government बनाएगा.”
–
एएसएच/एबीएम
You may also like
क्लासरूम से बोर्डरूम तक... दिल्ली सरकार शुरू कर रही है 'स्टार्टअप यूथ फेस्टिवल', स्टूडेंट्स के लिए शानदार मौका
RBI का रियल-टाइम चेक सिस्टम बना सिरदर्द, तकनीकी गड़बड़ियों से ग्राहकों को झेलनी पड़ रही देरी; बढ़ा चेक क्लियरिंग का समय
Teeth Care Tips- नीम की दातून ना केवल दांतों को स्वस्थ रखती हैं, बल्कि इन बीमारियों से भी करती हैं रक्षा
थायरॉइड की समस्या से कैसे मिलेगी निजात, आयुर्वेदिक दृष्टिकोण से समझ लें
कफ सिरप से बच्चों की मौत : आईएमए ने किया बाल रोग विशेषज्ञ की गिरफ्तारी के विरोध में एकजुटता का आग्रह