फर्रुखाबाद, 19 अक्टूबर . फर्रुखाबाद सांसद मुकेश राजपूत ने जनपदवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी हैं. सांसद मुकेश राजपूत ने Sunday को कादरी गेट थाना क्षेत्र में आईटीआई चौराहा पर स्थित आवास पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सभी जनपदवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं.
उन्होंने कहा कि माता लक्ष्मी और भगवान गणेश लोगों का कल्याण करेंगे और धन-धान्य, समृद्धि, स्वास्थ्य और सभी दृष्टि से लोगों को संपन्न करेंगे.
उन्होंने कहा कि पिछले साल की अपेक्षा इस साल की दीपावली और दिव्य भव्य होगी. उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन से पहले GST कम करने के लिए मैं देश के Prime Minister और वित्त मंत्री का आभार व्यक्त करता हूं.
उन्होंने कहा कि GST कम होने से दुकानदारों की बिक्री बढ़ी है और उपभोक्ताओं की क्रय क्षमता बढ़ी है. होलसेलरों का माल दोगुना, तीन गुना बिका है और हमारी फैक्ट्रियां माल का उत्पादन ज्यादा कर रही हैं. नौजवानों और बेरोजगार लोगों को इससे रोजगार मिला है.
इससे पहले BJP MP ने जनपद की बायोडीजल रिफाइनरी में लगी भीषण आग के बाद घटनास्थल का निरीक्षण किया. सांसद मुकेश राजपूत Sunday को दोपहर बाद फैक्ट्री पहुंचे. उन्होंने पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता और आर्थिक प्रकोष्ठ जिला संयोजक जितेंद्र सिंह के साथ फैक्ट्री मालिक से जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने फैक्ट्री के अंदर जाकर भी देखा. उन्होंने फैक्ट्री मालिक से आग लगने के कारण और नुकसान की जानकारी ली.
बता दें कि Saturday की शाम 6:30 बजे बायोडीजल की फैक्ट्री में आग लग गई थी, जहां दमकल की टीम और सेना की टीम ने आग पर काबू पाया था. करीब 18 टैंकरों के पानी का प्रयोग किया गया था. इस दौरान 3 घंटे आग बुझाने में लगे थे. वहीं दिल्ली-फर्रुखाबाद मार्ग भी बंद रहा था. आग बुझ जाने के बाद आवागमन शुरू हो गया था. Sunday की सुबह आसपास के लोग घटना को देखने पहुंचे. इस दौरान फैक्ट्री के गेट पर ताला लगा रहा.
–
एमएस/डीकेपी
You may also like
कपितीर्थ कुम्भेश्वर: हनुमान जी ने दिखाया था मुक्ति का मार्ग, भगवान राम-लक्ष्मण ने की थी शिवलिंग की स्थापना
प्रीमियर लीग: हैरी मैग्वायर के लेट गोल की बदौलत मैनचेस्टर यूनाइटेड ने लिवरपूल को 2-1 से हराया
गाजा में दो इजराइली सैनिकों की हत्या, आईडीएफ का ताबड़तोड़ हमला, 45 की मौत
Donald Trump ने फिर से दे दी है धमकी, कहा- अगर भारत रूसी तेल की अपनी…
खजुराहो में बन सकता है सेंट्रल इंडिया का सबसे बड़ा एयरबेस, 1000 एकड़ जमीन चिह्नित