नई दिल्ली, 30 अप्रैल . भारत के पूर्व मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने बुधवार को सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से सवाल उठाया कि क्या आयु धोखाधड़ी अब क्रिकेट में भी घर कर गई है.
आयु धोखाधड़ी, या खिलाड़ी की आयु को गलत तरीके से पेश करने की प्रथा, भारतीय खेलों में एक महत्वपूर्ण समस्या है, खासकर जूनियर और आयु-समूह स्तरों पर. बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने इस मुद्दे को हल करने के लिए सख्त सत्यापन प्रक्रियाओं सहित उपाय किए हैं.
ओलंपिक खेलों के कांस्य पदक विजेता विजेंदर सिंह ने एक्स पर पोस्ट किया, “भाई आज कल उमर छोटी केर के क्रिकेट में भी खेलने लगे.”
विजेंदर सिंह की टिप्पणी सोशल मीडिया पर राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी की उम्र पर सवाल उठाने के बाद आई है, जो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं.
आईपीएल में अपना तीसरा मैच खेल रहे 14 वर्षीय सूर्यवंशी ने सोमवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ शानदार शतक लगाकर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. किशोर बल्लेबाज ने 35 गेंदों में शतक जड़कर इतिहास रच दिया, जो आईपीएल में किसी भारतीय खिलाड़ी द्वारा बनाया गया सबसे तेज और अब तक का दूसरा सबसे तेज शतक है.
एक्स पर एक यूजर ने लिखा, “भले ही वैभव नाम के इस लड़के ने उम्र में धोखाधड़ी की हो, लेकिन 15-16 साल की उम्र में इतनी तेज बल्लेबाजी करना गजब है.”
एक अन्य यूजर ने वैभव का एक पुराना वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने कहा, “वैभव निश्चित रूप से अपनी उम्र से बड़े हैं.”
“वैभव सूर्यवंशी 14 साल के नहीं हो सकते. यह 3-4 साल पुराना वीडियो है जिसमें उन्होंने खुद स्वीकार किया है कि वे अपनी उम्र से कम दिखते हैं और निश्चित रूप से 15 साल के नहीं हैं! इस मामले की बीसीसीआई द्वारा गहन जांच की जानी चाहिए और दोषी पाए जाने पर उन्हें प्रतिबंधित किया जाना चाहिए.”
14 वर्ष और 32 दिन की उम्र में सूर्यवंशी ने जीटी के खिलाफ मात्र 38 गेंदों पर 101 रनों की धमाकेदार पारी खेली और आईपीएल तथा टी20 क्रिकेट में शतक बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए.
–
आरआर/
The post first appeared on .
You may also like
(अपडेट) विवाह से बनता है कुटुंब और कुटुंब से समाज: मोहन भागवत
'देर आए, दुरुस्त आए', राकेश सिन्हा ने जातिगत जनगणना के निर्णय को बताया ऐतिहासिक
हरिद्वार में श्रमिक आंदोलन: कंपनी के वादों पर क्यों भरोसा नहीं?
पति की मौत से दुखी थी पत्नी, 93 दिन बाद हुआ बड़ा खुलासा, हैरान रह गई यूपी पुलिस 〥
66 साल पुराना सोने का बिल वायरल, 1 तोले की इतनी थी कीमत, देखकर फटी की फटी रह जाएंगी आंखें 〥