जोधपुर, 23 सितंबर . केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने Tuesday को जोधपुर के सरदारपुरा सी रोड पर व्यापारियों से मुलाकात की और GST में हुए ऐतिहासिक बदलावों को लेकर चर्चा की. व्यापारियों ने उनका फूल-मालाओं से गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने एक-एक दुकान पर जाकर व्यापारियों से संवाद किया और नए GST स्लैब के बारे में जानकारी दी.
इस कार्यक्रम में Rajasthan Government में मंत्री के के बिश्नोई, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत और स्थानीय विधायक भी मौजूद रहे. गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में GST में बड़े और ऐतिहासिक बदलाव किए गए हैं, जिससे देश के हर वर्ग को फायदा होगा.
उन्होंने कहा, “अब GST के स्लैब को घटाकर सिर्फ दो कर दिया गया है. इसके साथ ही विद्यार्थियों, किसानों और आम घरों में उपयोग होने वाली वस्तुओं पर GST की दरों में भारी कटौती की गई है.”
उन्होंने आगे कहा कि जो सामान पहले 18 प्रतिशत और 12 प्रतिशत की श्रेणी में आता था, उनमें से 90 प्रतिशत वस्तुओं को अब 0 प्रतिशत और 5 प्रतिशत की श्रेणी में रखा गया है. वहीं, जो वस्तुएं केवल 12 प्रतिशत स्लैब में थीं, उनमें से 95 प्रतिशत पर अब 0 GST लगेगा. इसके अलावा, जो सामान पहले 28 प्रतिशत या उससे ऊपर के स्लैब में था, उसे अब घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया है.
Union Minister ने बताया कि इन रिफॉर्म्स के चलते देश के सभी नागरिकों को सालाना करीब ढाई लाख करोड़ रुपए की बचत होगी.
उन्होंने कहा, “जब आम आदमी की जेब में पैसा बचता है, तो बाजार में खरीदारी बढ़ती है. इससे उत्पादन बढ़ता है और रोजगार के नए अवसर भी पैदा होते हैं.”
शेखावत ने यह भी कहा कि इन GST सुधारों का असर सिर्फ टैक्स कटौती तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि यह India को आने वाले समय में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा.
–
वीकेयू/डीएससी
You may also like
चूहा हो या छिपकली मक्खी हो या` मच्छर चींटी हो या कॉकरोच। बिना ज़हर और खर्चे के तुरंत जायेंगे भाग आज ही अपनाये ये आसान नुस्खा
पति की दरिंदगी ने की हदें पार।` दान्तों से काट डाला पत्नी के शरीर का ये हिस्सा 16 टांकों के बाद टूटी चुप्पी और दर्ज कराई रिपोर्ट
सिकल सेल और क्षय रोग के लक्षण दिखने पर करवाएं तुरंत जाँच : राज्यपाल पटेल
भोपालः वन विहार में वन्य जीव संरक्षण के लिये हुई रन फॉर वाइल्ड लाइफ
यहाँ बच्चा गौरा पैदा हो तो मिलती` हैं दर्दनाक सजा काली संतान के लिए महिलाएं पीती हैं ये चीज