रियाद, 29 जुलाई . पुर्तगाली फॉरवर्ड जोआओ फेलिक्स ने सऊदी अरब के अल नासर क्लब के साथ दो साल का करार किया है. वह यहां राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ जुड़ेंगे.
25 वर्षीय फेलिक्स अपने करियर को फिर से पटरी पर लाने की उम्मीद में सऊदी प्रो लीग टीम में शामिल हुए हैं. उनके करियर की शुरुआत 2019 में हुई थी. तब एटलेटिको ने उन्हें 147.3 मिलियन अमेरिकी डॉलर में खरीदा था. तब यह इतिहास का सबसे महंगा ट्रांसफर था.
अल-नासर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर स्ट्राइकर का एक छोटा वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “चलो साथ मिलकर जीतते हैं.”
वीडियो में जोआओ फेलिक्स कहते हैं कि मैं यहां मौज-मस्ती करने और साथ मिलकर जीतने आया हूं.”
2018 में 17 साल की उम्र में, उन्होंने बेनफिका के लिए पदार्पण किया. उनके लिए वह शानदार सीजन रहा. 26 मैचों में 15 गोल मारने के अलावा उन्होंने 9 गोल असिस्ट किए और गोल्डन बॉय पुरस्कार जीता.
शानदार शुरुआत के बाद, जोआओ फेलिक्स को 2019 में पुर्तगाल की राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया.
अगले सीजन में, वह एटलेटिको मैड्रिड चले गए और उनके क्लब में रिकॉर्ड साइनिंग बन गए. लेकिन वह डिएगो शिमोन की टीम में अपनी जगह नहीं बना पाए, जिसके कारण उन्हें चेल्सी और फिर बार्सिलोना में लोन पर खेलना पड़ा, जहां उन्होंने 44 मैचों में 10 गोल किए. चेल्सी में उन्होंने 40 मैच खेले और 11 गोल दागे.
अल नासर में उनका ट्रांसफर एसी मिलान के साथ लोन पर बिताए गए एक और निराशाजनक दौर के बाद हुआ है.
फेलिक्स अभी भी पुर्तगाल की राष्ट्रीय टीम का एक अहम हिस्सा हैं. देश के लिए 45 मैचों में उन्होंने 9 गोल किए हैं.
पुर्तगाल के विसेउ में जन्मे 25 वर्षीय फेलिक्स को एक बेहद कुशल और तकनीकी खिलाड़ी माना जाता है. अपने करियर के दौरान, उन्होंने स्ट्राइकर, सेकेंड स्ट्राइकर और विंगर के रूप में खेला है. लेकिन, फील्ड पर उनकी पसंदीदा पोजिशन मिडफील्डर की है.
–
पीएके/एससीएच
The post अल नासर ने चेल्सी से जोआओ फेलिक्स के साथ दो साल का करार किया appeared first on indias news.
You may also like
ताइवान के पास दिखे 11 चीनी विमान और 6 युद्धपोत: रक्षा मंत्रालय
सीएमजी का नैनी रोबोट सम्मेलन शुभारंभ
Nithari Case Supreme Court's Decision : निठारी कांड में सुप्रीम कोर्ट का फैसला, सीबीआई, यूपी सरकार और पीड़ित परिवारों की अपील खारिज, आरोपियों को मिली राहत
भारत और अमेरिका का संयुक्त पृथ्वी अवलोकन उपग्रह निसार का सफल प्रक्षेपण
ट्रंप ने लगाया भारत पर 25 फ़ीसदी टैरिफ़