लंदन, 25 जून . एबी डिविलियर्स, क्रिस मॉरिस और हाशिम आमला वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में ‘दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस’ का प्रतिनिधित्व करेंगे. इस लीग का आयोजन 18 जुलाई से 2 अगस्त के बीच होगा. दक्षिण अफ्रीकी खेमे में इन दिग्गजों के साथ एल्बी मोर्कल, वेन पार्नेल, हार्डस विलजोएन और आरोन फैंगिसो जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं.
एबी डिविलियर्स ने कहा, “दक्षिण अफ्रीका के लिए खेलने जैसा कुछ नहीं है. इन दिग्गजों के ग्रुप में वापस आना, उन फैंस के सामने जिन्होंने हमेशा हमारा सपोर्ट किया है, सच में खास है. हम यहां सिर्फ डब्ल्यूसीएल में हिस्सा लेने के लिए नहीं, बल्कि प्रतिस्पर्धा करने और आखिरकार जीतने के लिए हैं.”
दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस के सह-मालिक अमनदीप सिंह ने कहा, “यह टीम जुनून जगाने और दुनिया भर के फैंस को प्रेरित करने के लिए तैयार की गई है. एबी डिविलियर्स, हाशिम अमला, क्रिस मॉरिस, वेन पार्नेल और जेपी डुमिनी जैसे दिग्गज एक ऐसी विरासत लेकर आए हैं, जो पीढ़ियों तक चलती रहेगी. हमें डब्ल्यूसीएल 2025 में अपने अभियान का नेतृत्व करने के लिए उन्हें टीम में शामिल करके वास्तव में सम्मानित महसूस हो रहा है. हमें विश्वास है कि वह साउथ अफ्रीका चैंपियंस टूर्नामेंट में धूम मचा देंगे.”
साउथ अफ्रीका चैंपियंस के सह-मालिक हैरी सिंह ने कहा, “इन दिग्गजों को एक साथ वापस लाना बेहद खास है. साउथ अफ्रीका चैंपियंस खेल के प्रति साहसी, प्रतिस्पर्धी और भावुक हर चीज का प्रतिनिधित्व करते हैं. हम सिर्फ खेल नहीं रहे हैं, हम फिर से इतिहास बना रहे हैं.”
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के फाउंडर और सीईओ हर्षित तोमर ने कहा, “एबी डिविलियर्स के मैदान पर वापस आने और उनके साथ हाशिम अमला और क्रिस मॉरिस जैसे खिलाड़ियों के साथ, प्रशंसक विश्व स्तरीय क्रिकेट और अविस्मरणीय क्षणों की उम्मीद कर सकते हैं.”
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स क्रिकेट के दूसरे सीजन में एबी डिविलियर्स, ब्रेट ली, इयोन मोर्गन, शाहिद अफरीदी जैसे खिलाड़ी नजर आने वाले हैं. इनके अलावा ड्वेन स्मिथ, शेल्डन कॉटरेल भी इस लीग का हिस्सा होंगे.
–
आरएसजी/आरआर
You may also like
भ्रष्टाचार मामले में नागालैंड यूनिवर्सिटी के डीन चितरंजन देब पर सीबीआई ने दर्ज की एफआईआर
भारत के भविष्य के स्पेस मिशन के लिए अहम साबित होगा शुभांशु शुक्ला का अनुभव : वैज्ञानिक मिला मित्रा
इनोवा और अर्टिगा की छुट्टी! सबसे सस्ती 7-सीटर इलेक्ट्रिक कार इंडिया में लॉन्च, 490 km है रेंज
हेल्थ टिप्स: सुबह उठकर खाली पेट पीते हैं पानी तो जरूर पढें
एक गरीब व्यक्ति हर वक्त दुखी रहता था, एक दिन वह गांव के विद्वान संत के पास गया और अपनी सारी परेशानियां उन्हें बता दी, संत को उस पर दया आ गई और उन्होंने गरीब को……