New Delhi, 10 अक्टूबर . ब्रिटेन के Prime Minister कीर स्टार्मर दो दिवसीय India दौरे पर पहुंचे. पीएम स्टार्मर के India दौरे से दोनों देशों को काफी फायदा मिलने वाला है. दूसरी ओर अफगानिस्तान के विदेश मंत्री India पहुंचे हुए हैं. इस बीच रिटायर्ड ब्रिगेडियर हेमंत महाजन ने को बताया कि दोनों देशों के नेताओं के India आने से क्या फायदा होगा.
हेमंत महाजन ने कहा, “ब्रिटेन हमारा बहुत बड़ा ट्रेडिंग पार्टनर है. ब्रिटेन के साथ हमारी ट्रेड एग्रीमेंट हुई है. अभी यह इंपॉर्टेंट है कि उसके ऊपर अच्छी तरह से अमल किया जाए. हमारे और उनके बीच 65 बिलियन डॉलर का ट्रेड है और यह बढ़ेगा, तो दोनों देश के लिए अच्छा है. हमारी चीजों के लिए दूसरा मार्केट मिल जाता है. पीएम स्टार्मर के साथ काफी सारी फेमस एजुकेशनल इंस्टीट्यूट, ऑक्सफोर्ड जैसे इंस्टीट्यूट, आए थे. ऑक्सफोर्ड जैसे टीचिंग फैकल्टी भी आए थे. उनके यहां की वर्ल्ड क्लास ब्रांच अगर हमारे यहां खोलते हैं, तो हमें इंग्लैंड जाने की जरूरत नहीं. हम हमारे देश में ही सीख सकते हैं, जिससे हमारी क्वालिटी ऑफ एजुकेशन बढ़ने में मदद मिल सकती है.”
उन्होंने आगे कहा कि आज ब्रिटेन की जमीन का इस्तेमाल ‘खालिस्तानी लोग’ उल्टी-सीधी बातें करने के लिए करते हैं. हमारे Prime Minister ने ब्रिटेन के पीएम को बताया है कि खालिस्तानी हो या कोई और, उन्हें वहां पर हिन्दुस्तान के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं करने देनी चाहिए.
रिटायर्ड ब्रिगेडियर हेमंत महाजन ने कहा, “देखिए, यह बहुत ही बड़ा और इंपॉर्टेंट इवेंट है. तालिबान के फॉरेन मिनिस्टर हमारे देश में आए हैं, हमारे फॉरेन मिनिस्टर से मिले हैं. हमारे नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर उनसे मिलने वाले हैं. तालिबान के साथ यह बहुत इंपॉर्टेंट डेवलपमेंट है. इसका कारण यह है कि काफी बार अफगानिस्तान की जमीन Pakistan ने India के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए इस्तेमाल की थी, अब वह नहीं होगा. हमारे लिए यह बहुत बड़ी बात है.”
उन्होंने आगे कहा कि दूसरी बात यह है कि इस इलाके में चीन भी काफी एक्टिव है. चीन हमारे खिलाफ अफगानिस्तान की धरती से साजिश ना करे, इसलिए अफगानिस्तान का इस्तेमाल हम कर सकते हैं. कोई भी देश जो India के खिलाफ कार्रवाई करता है, तो उस पर नजर रखने के लिए अफगानिस्तान से हमें मदद मिल सकती है. तीसरी बात यह है कि तालिबान का शासन जब वहां आया, तो पाक उसका इस्तेमाल करने के बारे में सोच रहा था. इसलिए तालिबान अगर हमारे साथ रहेगा, तो हमें फायदा होगा.
जैश-ए-मोहम्मद ने ‘जमात-उल-मोमिनात’ नामक अपनी पहली महिला ब्रिगेड की स्थापना की घोषणा की. इस पर उन्होंने कहा, “देखिए, जब ऑपरेशन सिंदूर हुआ था, उसमें जैश-ए-मोहम्मद को काफी नुकसान हुआ था. जैसे जैश-ए-मोहम्मद के जो रिक्रूट हैं, उन्हें मैनपावर की कमी पड़ रही है. शायद इस कमी के कारण ही महिलाओं को भी इसमें शामिल किया गया है. इसका इतिहास देखेंगे, तो महिलाओं ने अब तक दहशतगर्दी में हिस्सा नहीं लिया है. वे केवल समर्थन के लिए हैं, डायरेक्ट किसी हमले में हिस्सा नहीं लिया. काफी बार महिलाओं का इस्तेमाल सुसाइड बम के रूप में किया है, यहां भी वह हो सकता है.”
–
केके/एबीएम
You may also like
करवा चौथ: सीएम रेखा गुप्ता समेत तमाम नेताओं ने पारंपरिक उत्साह के साथ मनाया पर्व, दी शुभकामनाएं
मणिपुर वैश्विक क्रेता एवं विक्रेता शिखर सम्मेलन 2025 की शुरुआत, राज्य की व्यापारिक क्षमता का वैश्विक प्रदर्शन
बिहार नाव हादसा : लापता लोगों की तलाश जारी, सीएम नीतीश कुमार ने जताया दुख
मिशन 2027 पर भाजपा का फोकस, सात मोर्चों के प्रभारी नामित
'मिठाई लाओ, मैं इंतज़ार करती हूँ' कहकर पत्नी प्रेमी संग फरार, बाप ने दी जान!