मुंबई, 4 मई . अभिनेत्री पलक तिवारी अपनी फिल्म ‘द भूतनी’ की रिलीज के बाद से धार्मिक स्थलों पर पहुंच रही हैं. हाल ही में मुंबई स्थित सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद वह अपनी मां श्वेता तिवारी और भाई रेयांश के साथ शिरडी पहुंचीं, जहां उन्होंने साईं बाबा के दर्शन किए. श्री साई बाबा संस्थान ट्रस्ट ने आधिकारिक अकाउंट पर वीडियो शेयर किया, जिसमें पलक अपनी मां श्वेता और छोटे भाई रेयांश के साथ मंदिर में हाथ जोड़े दर्शन करते नजर आईं.
मंदिर पहुंचीं श्वेता, जहां सफेद, वहीं पलक पीले रंग के सलवार सूट में दिखीं.
श्वेता तिवारी ने भी इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की, जिसमें वह माथे पर पीले रंग का चंदन लगाए बेटे के साथ पोज देती नजर आईं.
बता दें, शिरडी साईं मंदिर महाराष्ट्र के अहमदनगर के शिरडी गांव में स्थित है. मंदिर का निर्माण साईं की समाधि के ऊपर किया गया है. मंदिर में साल भर श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिलती है. मान्यता है कि साईं के दरबार में पहुंचे श्रद्धालुओं की सभी मन्नतें पूरी होती हैं. मंदिर से फिल्म इंडस्ट्री के सितारों का खासा लगाव है. वे अक्सर साईं बाबा के दरबार पहुंचते रहते हैं.
साईं मंदिर से पहले शुक्रवार को पलक तिवारी मुंबई स्थित सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं और बप्पा के दर्शन किए.
1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई पलक तिवारी की हॉरर-कॉमेडी ‘द भूतनी’ 1 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. सिद्धांत सचदेवा के निर्देशन में बनी ‘द भूतनी’ में उनके साथ अभिनेता संजय दत्त, सनी सिंह और मौनी रॉय मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म में मौनी ने एक चुड़ैल का किरदार निभाया है.
‘द भूतनी’ को सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट और थ्री डायमेंशन मोशन पिक्चर्स ने प्रस्तुत किया है, जिसे सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के बैनर तले दीपक मुकुट, संजय दत्त, हुनर मुकुट और मान्यता दत्त ने प्रोड्यूस किया है.
पलक तिवारी की पहली फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ थी, एक्शन-कॉमेडी फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया था. यह फिल्म 2014 की तमिल फिल्म ‘वीरम’ की रीमेक है, जिसमें उनके साथ सलमान खान, पूजा हेगड़े, वेंकटेश, शहनाज गिल, जगपति बाबू, जस्सी गिल, सिद्धार्थ निगम, मालविका शर्मा और राघव जुयाल समेत अन्य सितारे हैं.
अभिनेत्री श्वेता तिवारी की बेटी पलक को हार्डी संधू के हिट म्यूजिक वीडियो ‘बिजली बिजली’ से पहचान मिली.
–
एमटी/केआर
The post first appeared on .
You may also like
महिलाओं के लिए LIC बीमा सखी योजना: आर्थिक सुरक्षा और आत्मनिर्भरता
सुप्रीम कोर्ट का महत्वपूर्ण निर्णय: CIBIL स्कोर के आधार पर लोन अस्वीकृति पर रोक
शेयर नहीं 'पारस का पत्थर' है ये सोलर पैनी स्टॉक, 35 रुपये से कम की कीमत, FII भी ले रहे हैं दिलचस्पी
सीएसके और आशीष म्हात्रे का साथ लंबे समय तक बने रहने की उम्मीद : फ्लेमिंग
नीट (यूजी) परीक्षा: छात्रों को पास होने की है पूरी उम्मीद, तो कोई नर्वस