Ahmedabad, 8 सितंबर . गुजरात भाजपा प्रदेश इकाई की महिला नेताओं ने बिहार के दरभंगा में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान Prime Minister Narendra Modi के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणी की कड़ी निंदा की है. उन्होंने इसे लोकतांत्रिक मर्यादा का उल्लंघन करार देते हुए दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है. इस घटना के विरोध में गुजरात के Ahmedabad में महिला कार्यकर्ताओं ने विशाल रैली निकालकर अपना गुस्सा जाहिर किया और राहुल गांधी से माफी की मांग की.
गुजरात भाजपा की सह प्रवक्ता श्रद्धा राजपूत ने से बातचीत में कहा, “Prime Minister Narendra Modi के खिलाफ कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के कार्यकर्ताओं द्वारा बिहार में मंच से अभद्र भाषा का प्रयोग पूरी तरह अस्वीकार्य है. हम इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं. राजनीति में कई मुद्दे हो सकते हैं, लेकिन किसी के खिलाफ अमर्यादित और अपमानजनक शब्दों का प्रयोग गलत है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.”
Ahmedabad की मेयर प्रतिभा जैन ने इस घटना को देश के लिए असहनीय बताया. उन्होंने कहा, “Prime Minister मोदी के खिलाफ अपमानजनक भाषा का प्रयोग हिंदुस्तान कभी बर्दाश्त नहीं करेगा. इस घटना के विरोध में Ahmedabad में मातृशक्ति और नारी शक्ति ने एकजुट होकर विशाल रैली निकाली. हमने इस प्रदर्शन के माध्यम से अपना विरोध दर्ज कराया और ऐसी भाषा का इस्तेमाल करने वालों को कड़ा संदेश दिया कि यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.”
कर्णावती शहर भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष डॉ. स्मिता बहन जोशी ने बताया कि Monday को कर्णावती शहर में महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों, पूर्व विधायकों और पूर्व सांसदों ने एकत्रित होकर इस अपमानजनक घटना के खिलाफ प्रदर्शन किया. ऐसी घटनाएं न केवल राजनीतिक मर्यादा का उल्लंघन हैं, बल्कि देश की जनता की भावनाओं को भी ठेस पहुंचाती हैं.
उन्होंने कहा, “बिहार में Prime Minister मोदी के लिए अपशब्दों का उपयोग बेहद शर्मनाक है. हमने ‘हाय रे राहुल, हाय रे हाय’ और ‘राहुल गांधी माफी मांगो, शर्म करो’ जैसे नारे लगाकर अपना विरोध जताया. इसके साथ ही, Ahmedabad कलेक्टर कार्यालय में इस घटना के खिलाफ आवेदन भी जमा किया गया.”
इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया और Prime Minister मोदी के अपमान को लोकतंत्र के लिए खतरा बताया.
–
एकेएस/जीकेटी
You may also like
गेंद की चकरी बना दी... वाशिंगटन सुंदर की कारीगरी देख हक्का-बक्का रह गया बल्लेबाज, चकमा देकर बिखेरी गिल्ली
'प्यार करते हो तो साबित करो', युवती के कहने पर युवक ने खा लिया जहर, शॉकिंग नजारा देखते रह गए लड़की के घरवाले
अपनी जन्म तारीख से जानें आपके इष्ट देवता` कौन हैं जिनकी पूजा से दूर होंगे सभी दुख
अफ़ग़ानिस्तान से बढ़ते तनाव पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ का आया बयान
Bihar Election 2025: प्रशांत किशोर के खिलाफ FIR दर्ज, बिहार चुनाव से पहले नई मुसीबत