Patna, 29 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज होता जा रहा है. बिहार चुनाव के लिए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की हुई चुनावी सभा पर Union Minister जीतन राम मांझी ने तंज कसा. उन्होंने कहा कि टूटा हुआ कांच कभी नहीं जुड़ता है. वे जो जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं, वह कभी नहीं जुड़ेगा.
Union Minister जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार की जनता समझदार है और एनडीए के साथ है.
उन्होंने Patna में मीडिया से बातचीत करते हुए महागठबंधन के घोषणापत्र को कागज का एक टुकड़ा करार दिया. उन्होंने कहा कि हम मगध से हैं. हमने जंगलराज और आतंक के दिन देखे हैं, जब विकास का नामोनिशान नहीं था.
मांझी ने पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि Chief Minister नीतीश कुमार और Prime Minister Narendra Modi की डबल इंजन Government ने जंगलराज वाले बिहार में बदलाव लाया है. अब स्थिति काफी सुधर चुकी है और निरंतर विकास के कार्य किए जा रहे हैं. उन्होंने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि जंगलराज में उनके पिता ने जो बिहार को कलंकित किया, अब उस कलंक को मिटाने के लिए वे बड़े-बड़े वादे कर रहे हैं. हमारा मानना है कि बिहार की जनता इतनी भोली नहीं है कि वे अपने पूर्वजों पर हुए अत्याचार को भूल जाएं.
राहुल गांधी को जननायक और तेजस्वी को नायक कहे जाने पर उन्होंने कहा कि ये लोग जननायक कर्पूरी ठाकुर का मजाक उड़ा रहे हैं. लोगों को समझना चाहिए कि जनता में ‘जननायक’ उपाधि का व्यापक सम्मान और स्वीकृति है. उनका मजाक उड़ाकर वे कर्पूरी ठाकुर और उनकी विरासत का अपमान कर रहे हैं. बिहार के लोगों को यह समझना होगा कि यह पूज्य नेता और उनके योगदान का अनादर है.
उन्होंने कहा कि महागठबंधन का घोषणापत्र सिर्फ झूठ का एक पुलिंदा है, जिस पर बिहार की जनता कभी विश्वास नहीं कर सकती है. मांझी ने दावा किया कि बिहार में एक बार फिर एनडीए की Government बनेगी.
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दो चरण में वोटिंग होगी. 14 नवंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे.
–
डीकेएम/डीकेपी
You may also like

Bihar Chunav News : छोटी बहन चमकती रहो, अमेरिका से मैथिली ठाकुर के थैंक्यू का जवाब कुछ यूं आया

इनˈ 10 तरीकों से लेती हैं आपकी गर्लफ्रेंड आपका टेस्ट नंबर 7 में तो हर लड़का हो जाता है फेल﹒

आजˈ से ही लहसुन के छिलके एकत्र करना शुरू कर दें, घर बैठे बनाये ये आयुर्वेदिक दवां और कमाएं लाखों﹒

कभीˈ महीने के 800 रु कमाने वाली नीता कैसे बनी अंबानी परिवार की बहू? इस शर्त पर हुई थी शादी﹒

सोˈ रहा था पति पत्नी को आ गया गुस्सा उबलते पानी में मिलाकर लाई मिर्च और कर दिया कांड…﹒




