दुमका, 30 सितंबर . पत्थर खदान मलिक राम सोरेन से 50 लाख रुपये रंगदारी मांगने के मामले में दुमका की शिकारीपाड़ा पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपितों में थाना क्षेत्र के शिमला ढ़ाका गांव निवासी बड़का मुर्मू, भोक्ताडीह गांव निवासी जोसेफ हेम्ब्रम एवं लखीराम मुर्मू शामिल है.
जानकारी के अनुसार खदान मालिक राम सोरेन ने 28 सितम्बर को थाना में एक लिखित आवेदन दिया था. इसमें उन्होंने बताया था कि थाना क्षेत्र के लौवापाड़ा स्थित पत्थर खदान में सुनील मंडल के साथ पार्टनरशिप है. एक सप्ताह पूर्व 23 सितंबर को अज्ञात अपराधियों ने फोन पर रंगदारी के तौर पर 50 लाख रुपये नहीं देने पर एक सप्ताह के अंदर गोली मार देने की धमकी दी थी. खदान मालिक राम सोरेन के शिकायत पर Police Station कांड संख्या 107/2025 के तहत बीएनएसएस की धारा 308 (5) में प्राथमिकी दर्ज करते हुए अनुसंधान में जुट गई.
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने एसडीपीओ विजय कुमार महतो के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. अनुसंधान के बाद टीम ने कार्रवाई करते हुए शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के ही रहने वाले तीन युवकों को धर दबोचने में कामयाब हुई. गिरफ्तार आरोपितों ने रंगदारी मांगने में संलिप्तता स्वीकार किया. पुलिस अपराधियों के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर रंगदारी मांगने में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है. इसकी जानकारी प्रेसवार्ता कर थाना प्रभारी अमित कुमार लकड़ा ने मंगलवार को दी.
—————
/ नीरज कुमार
You may also like
उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल और जगदीश देवड़ा सहित मंत्रियों ने दी विजयादशमी पर शुभकामनाएं
हिरासत में युवक की मौत: चार दिन से जारी धरना समझौते के बाद समाप्त
16 चक्का ट्रक से 96 लाख रुपये कीमत के डोडा चूरा और अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार
शारदीय नवरात्र का समापन, पूरे नौ दिन देवी मंदिरों में गूंजे जयकारे, 2 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
दशहरा पर शिवसेना की दो बड़ी रैलियाँ: राजनीतिक माहौल में शक्ति प्रदर्शन