Mumbai , 11 अक्टूबर . साजिद नाडियाडवाला की कॉमेडी फ्रेंचाइजी ‘हाउसफुल’ की पांचवी किस्त ‘हाउसफुल-5’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर होने जा रहा है. इस बात की जानकारी Actor जैकी श्रॉफ ने social media के माध्यम से दी है.
Actor जैकी श्रॉफ ने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “‘हाउसफुल-5’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर आज रात 8 बजे स्टार गोल्ड पर होगा.”
वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर की जानकारी Actress सोनम बाजवा ने भी इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर पोस्ट के जरिए दी.
‘हाउसफुल-5’ इस साल 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह दर्शकों का ज्यादा ध्यान खींचने में नाकाम रही. तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दो क्लाइमेक्स हैं, जो इसे पहले से अलग बनाते हैं. साजिद नाडियाडवाला ने इसे अपनी प्रोडक्शन कंपनी नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया है. फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, डिनो मोरिया, जैकलीन फर्नांडीज, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, चित्रांगदा सिंह, फरदीन खान, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े, रंजीत, सौंदर्या शर्मा, निकितिन धीर और आकाशदीप साबिर जैसे स्टार्स शामिल हैं.
‘हाउसफुल’ सीरीज की शुरुआत 2010 में हुई थी. इसे साजिद खान ने निर्देशित किया था. इसकी दूसरी फ्रेंचाइजी साल 2012 में रिलीज की गई थी, जिसका निर्देशन भी साजिद खान ने किया था. इसके बाद 2016 में ‘हाउसफुल-3’ साजिद-फरहाद की जोड़ी के निर्देशन में रिलीज हुई. 2019 में फरहाद सामजी ने ‘हाउसफुल-4’ का निर्देशन किया. यह सीरीज अपनी हास्य-प्रधान कहानियों और बड़ी स्टार कास्ट के लिए जानी जाती है.
हालांकि ‘हाउसफुल-5’ सिनेमाघरों में उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी, लेकिन टीवी प्रीमियर के जरिए यह दर्शकों को एक बार फिर हंसाने का मौका देगी.
जैकी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ में नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग खत्म हो गई है. फिल्म में जैकी के साथ Actor कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे और नीना गुप्ता जैसे स्टार्स नजर आएंगे.
–
एनएस/एएस
You may also like
वीर सावरकर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पहुंचे अक्षय कुमार, हर्ष सांधवी ने की अभिनेता की तारीफ
बांका: विधायक मनोज यादव का सांसद पुत्र पर हमला, कहा- जिसे अपना घर नहीं पता, वो क्या चुनाव लड़ेगा
केरल : स्वप्ना सुरेश ने पिनाराई विजयन के बेटे को ईडी समन पर सवाल उठाया
मुसलमानों को उनके मौलिक अधिकार से वंचित करने का किया जा रहा प्रयासः अख्तरुल ईमान
अलवर में पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार, हनीट्रैप में फंसकर सेना की गोपनीय जानकारी कर रहा था लीक