विशाखापट्टनम, 1 सितंबर . प्रो कबड्डी लीग 2025 (पीकेएल) के छठे मुकाबले में Haryana स्टीलर्स को बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ 44-54 से शिकस्त झेलनी पड़ी. हालांकि, सीजन का पहला मैच गंवाने पर हेड कोच मनप्रीत सिंह ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि टीम जीत-हार गिनने नहीं, बल्कि ट्रॉफी उठाने के मकसद से इस सीजन में उतरी है.
मनप्रीत सिंह ने कहा, “हमने बहुत अच्छा खेला. हमारी रेडिंग मजबूत थी. हमारा डिफेंस भी मजबूत था, लेकिन मैच जीतने और ट्रॉफी जीतने में बहुत अंतर होता है.”
कोच के मुताबिक, टीम अभी भी अपनी लय हासिल कर रही है. पहले मैच में शीर्ष स्तर पर प्रदर्शन करना बहुत मुश्किल होता है. हर लीग में टीम को जमने में एक या दो मैच लगते हैं. एक बार टीम जम जाए, तो आपको Haryana स्टीलर्स बिल्कुल अलग नजर आएगी.”
मनप्रीत सिंह ने कहा, “यह बस पहला कदम है. हम यहां जीत-हार गिनने नहीं आए हैं, हम यहां अंत में ट्रॉफी उठाने आए हैं.”
कोच ने कहा, “हम अपनी गलतियों को सुधारेंगे और जोरदार वापसी करेंगे. जब यह टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी, तो सभी पर इसका असर महसूस होगा. Haryana स्टीलर्स सिर्फ प्रतिस्पर्धा नहीं करेगी. हम यहां विपक्षियों पर हावी होने आए हैं.”
स्टार रेडर नवीन कुमार ने हार पर कहा, “हम मैच इसलिए हार गए क्योंकि हमने वो नहीं किया जो कोच ने हमें करने को कहा था. खिलाड़ियों ने संघर्ष किया, लेकिन हमने सुपर रेड जैसी कुछ गलतियां की, जिनका बंगाल वॉरियर्स ने फायदा उठाया. यह छोटी-मोटी गलतियां हैं. हम इन्हें जल्दी ठीक कर लेंगे.”
बंगाल वॉरियर्स की टीम ने पहले हाफ में 23-19 से लीड बना रखी थी. इस दौरान रेड प्वाइंट्स के मामले में Haryana स्टीलर्स 17-14 से आगे थी, लेकिन टैकल प्वाइंट्स के मामले में बंगाल वॉरियर्स के पास तीन अंकों की बढ़त थी. बंगाल के पास दो ऑलआउट और दो एक्स्ट्रा प्वाइंट्स भी थे.
दूसरे हाफ में वॉरियर्स 31-25 से आगे रही. रेड प्वाइंट्स के मामले में बंगाल वॉरियर्स 20-17 से आगे रही. टैकल अंकों में भी टीम के पास तीन अंकों की बढ़त थी.
–
आरएसजी
You may also like
Gem Astrology : पैसों की तंगी से छुटकारा ,इस चमत्कारी रत्न को पहनते ही घर आएगा खूब पैसा, आज ही आजमाएं
IND vs WI 2025: 'वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की पिटाई मत करना' – ब्रायन लारा ने यशस्वी जायसवाल से किया अनुरोध, देखें वायरल वीडियो
Health And Weight Loss: क्या आप 60 की उम्र में भी 30 जैसी फिटनेस पाना चाहती हैं? तो इन 3 बातों का ध्यान रखें
रविवार को भूलकर भी ना खरीदें ये 5 चीजें ,कहीं रूठ न जाएं सूर्य देव और हो जाए बर्बादी
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए में सीटों का बँटवारा, महागठबंधन के लिए क्या हैं संकेत?