चंडीगढ़, 19 अप्रैल . पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा और खराब कानून व्यवस्था को देखते हुए भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने वहां पर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है. भाजपा नेता के इस बयान पर भाजपा सांसद किरण चौधरी ने कहा कि राजनीति में दंगा-फसाद कराने से बुरी कोई चीज नहीं हो सकती.
शनिवार को न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान भाजपा सांसद किरण चौधरी ने मिथुन चक्रवर्ती के बयान पर कहा कि वह आगे की सोच है मैं उस पर अभी कैसे टिप्पणी कर सकती हूं. लेकिन, यह बात तो सच है कि बंगाल की सरकार कानून व्यवस्था संभालने में फेल हुई है. वक्फ कानून को लेकर बंगाल में हुई हिंसा पर भाजपा सांसद ने कहा कि दंगे भड़काने से बुरा और क्या हो सकता है. जनता को समझना चाहिए कि ऐसे हालात में नेताओं का कुछ नहीं जाता, बल्कि आम जनता को नुकसान होता है, उनका सब कुछ बर्बाद होता है.
आम जनता अपना सब कुछ खो देती है. मैं समझती हूं कि यह सब जानबूझकर भड़काया जा रहा है. सच्चाई यह है कि वक्फ कानून को लेकर सदन में 18 घंटे का सत्र चला, जिसमें इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा हुई और सभी ने चर्चा में हिस्सा लिया. भाजपा सांसद ने कहा कि वक्फ कानून में जो संशोधन किया गया उसका एकमात्र उद्देश्य गरीब मुस्लिमों का उत्थान करना है.
लेकिन, कुछ चंद नेता नहीं चाहते कि गरीब मुसलमानों का विकास हो. इसीलिए, मुसलमानों को भड़काया जा रहा है. पीएम मोदी देश के बारे में सोचते हैं. उनकी भावना वोट बैंक की राजनीति करना नहीं है. बल्कि, वो चाहते हैं कि देश के सभी धर्म के लोगों का विकास हो. उन्होंने कहा कि वोट के लिए कुछ लोग वक्फ कानून को लेकर मुस्लिम समुदाय को गुमराह कर रहे हैं.
–
डीकेएम/
The post first appeared on .
You may also like
आज का राशिफल 20 अप्रैल 2025 : आदित्य योग से मेष, तुला और मकर राशि वालों को होगा धन लाभ, तरक्की के नए मौके मिलेंगे
20 अप्रैल को इन राशियो के जीवन मे आ सकता है शुभ समय…
बॉबी देओल ने साझा की 'जब वी मेट' के निर्माण की कहानी
20 अप्रैल से बदल जाएगा शनि, इन 2 राशियों का स्वामी ग्रह, जानिए इन राशियों से जुड़ी खास बातें…
मुस्लिम समुदाय केंद्र से लंबे संघर्ष के लिए तैयार, वक्फ (संशोधन) अधिनियम की वापसी का आग्रह