Mumbai , 22 जुलाई . अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा ने Tuesday को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर बताया कि उन्होंने रियल एस्टेट की बजाय फैशन में निवेश क्यों किया.
अभिनेत्री ने हालिया पोस्ट के जरिए जूतों के प्रति अपने आकर्षण को दर्शाया है. इंस्टाग्राम पर अभिनेत्री ने अपनी लगभग 50 जोड़ी हील्स से घिरी एक तस्वीर पोस्ट की. तस्वीर में जूतों का एक संग्रह दिखाई दे रहा है, जिसमें हील्स, सैंडल और अन्य स्टाइलिश जूते शामिल हैं.
उन्होंने तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा, “वो कहते हैं कि मैं जूतों की बजाय रियल एस्टेट में निवेश कर सकती थी… लेकिन, आप डुप्लेक्स में नहीं घूम सकते.”
अभिनेत्री को आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ के कलाकारों के साथ फिल्म देखने का मौका मिला. स्पोर्ट्स कॉमेडी देखने के बाद टिस्का ने इसे ‘दिल से भरा’ बताया. उन्होंने फिल्म के कास्ट और क्रू के साथ तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर कर कैप्शन में लिखा, “आमिर जैसा काम कोई नहीं करता.”
उन्होंने आमिर के अभिनय और फिल्म मेकिंग की तारीफ करते हुए कहा, “यह फिल्म न्यूरो-डायवर्जेंस जैसे संवेदनशील विषय को बेहद खूबसूरती से पेश करती है. यह कोई दुख भरी कहानी नहीं, बल्कि सशक्त और प्रेरणादायक है.”
अभिनेत्री ने आगे बताया, “न्यूरो डायवर्जेंट किरदारों को सामान्य, खुशहाल और स्वाभाविक तरीके से दिखाया गया है, जो इसे खास बनाता है.”
उन्होंने फिल्म की कास्ट की तारीफ करते हुए कहा, “इनके आसपास रहकर मुझे खुशी महसूस होती है, काम देखकर काफी अच्छा लगा.” उन्होंने शंकर-एहसान-लॉय के संगीत और अमिताभ भट्टाचार्य के गीतों की भी सराहना की.
अभिनेत्री ने पोस्ट के अंत में लिखा, “इसे इतनी खूबसूरती से पेश करने के लिए अपर्णा पुरोहित और आमिर खान प्रोडक्शन को बहुत-बहुत धन्यवाद. वाकई एक खूबसूरत शाम थी. आप सभी अपने नजदीकी थिएटर में जाकर ‘सितारे जमीन पर’ जरूर देखें.”
–
एनएस/एबीएम
The post टिस्का चोपड़ा ने रियल एस्टेट की जगह फैशन में निवेश की बताई वजह appeared first on indias news.
You may also like
चीन ने अमेरिका के एक सरकारी कर्मचारी को देश छोड़ने से रोका, वॉशिंगटन ने जताई गहरी चिंता
पहले की भावुक पोस्ट, फिर हटा ली, 3 साल पहले लव मैरिज करने वाली भारती की कहानी रूला देगी
वाराणसी : करपात्र प्राकट्योत्सव में दीपों की रोशनी से नहाया धर्मसंघ
पुलिस पर कातिलाना हमले के दोषी को तीन वर्ष का कारावास
प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के दौरान भारत और ब्रिटेन सीमा पार आतंकवाद पर विचार साझा करेंगे