Next Story
Newszop

नोएडा में जमीन विवाद में मारपीट, 12 आरोपी गिरफ्तार

Send Push

नोएडा, 21 अप्रैल . उत्तर प्रदेश के नोएडा में थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर मारपीट की घटना सामने आई है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

घटना नोएडा के स्पोर्ट लैण्ड फार्म हाउस, सेक्टर 151 की है. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, उक्त फार्म हाउस में इक्नोन कंपनी के पास करीब 300 बीघा जमीन है, जिसमें भारत शर्मा (निवासी पटपड़गंज, मयूर विहार फेस-1, दिल्ली) का 18 प्रतिशत और उनके सगे भाई नीरज शर्मा का 77 प्रतिशत हिस्सा है. इसके अलावा कुशल राठी (निवासी सेक्टर 48, नोएडा) का पांच प्रतिशत हिस्सा है.

भारत शर्मा ‘नाइन ओ नाइन’ कंपनी के डायरेक्टर भी हैं, जिनकी उक्त क्षेत्र में करीब 100 बीघा जमीन और है. इस जमीन को लेकर दोनों भाइयों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है, जिसकी सुनवाई गौतमबुद्ध नगर के सिविल जज की अदालत में चल रही है.

पुलिस के मुताबिक, दिनांक 20 अप्रैल को जमीन के बंटवारे को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया. इस संबंध में थाना नॉलेज पार्क में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने दोनों पक्षों के कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किया है और घटना में इस्तेमाल कुछ गाड़ियों को भी जब्त किया गया है. हालांकि विवाद के दौरान कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ है. फायरिंग की आशंका पर पुलिस द्वारा गहन जांच की जा रही है.

पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है उनमें एक पक्ष के अर्जुन तोमर (19), मुजफ्फरनगर; अशोक सिंह (49), बलिया; सुरेश सिंह (35), गोंडा और दूसरे पक्ष के विजय अत्री (45), मथुरा; सतीश कुमार (39), भिवानी, हरियाणा; नरेन्द्र कुमार (39), चरखी दादरी, हरियाणा; यशपाल (39), पलवल, हरियाणा; राजेश कुमार (52), महेन्द्रगढ़, हरियाणा; श्याम (28), अलीगढ़; कृष्ण (21), पलवल, हरियाणा; विनीत (23), पलवल, हरियाणा और रोहन (21), नॉलेज पार्क, गौतमबुद्ध नगर शामिल हैं. पुलिस का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और यदि अन्य लोगों की संलिप्तता सामने आती है तो आगे भी गिरफ्तारी की जा सकती है.

पीकेटी/एकेजे

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now