Mumbai , 6 नवंबर . भारतीय टेलीविजन और सिनेमा में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी Actress दीप्ति नवल अक्सर पुरानी तस्वीरें social media पर शेयर करती रहती हैं. Thursday को भी उन्होंने इंस्टाग्राम पर परिवार संग एक पुरानी तस्वीर पोस्ट की.
यह तस्वीर उनकी साल 1982 की है, जिसमें दीप्ति अपनी मां, पिता और छोटे भाई टी.वी. रोहिताश्व के साथ यूरोप की यात्रा के दौरान नजर आ रही हैं.
तस्वीर पोस्ट कर उन्होंने इसे कैप्शन दिया, “मेरे दिल की यादों के एल्बम से एक आखिरी तस्वीर. 1982 में यूरोप की यात्रा, मम्मी, पिता और मेरे छोटे भाई टी.वी. रोहिताश्व के साथ.”
Actress ने बताया कि यह उनकी यूरोप यात्रा का अंतिम पड़ाव था. इसके बाद वे काम के सिलसिले से बॉम्बे की ओर रवाना हो गई थीं.
दीप्ति ने फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा, “आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद, जिन्होंने इतने प्यारे कमेंट्स लिखे. मैंने हर एक कमेंट पढ़ा है, भले ही सबको अलग-अलग जवाब नहीं दे पाई लेकिन मुझे ऐसा लगा जैसे आप सब मेरे साथ ही थे.”
दीप्ति की यह पोस्ट देखते ही फैंस के कमेंट्स की बाढ़ आ गई. हर कोई उनके कमेंट सेक्शन पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहा है.
दीप्ति नवल ने अपने करियर में ‘चश्मेबद्दूर’, ‘किसी से न कहना’, ‘साथ-साथ’ जैसी कई यादगार फिल्मों से दर्शकों का दिल जीता. टेलीविजन पर भी उनकी अदाकारी ने खूब वाहवाही बटोरी. social media पर वे अपनी निजी जिंदगी की बात करके फैंस से सीधा जुड़ाव बनाती हैं.
अभिनय के क्षेत्र में उनकी शुरुआत 1978 में श्याम बेनेगल की फिल्म ‘जुनून’ से हुई, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा सकी. इसके बाद साल 1979 में ‘एक बार फिर’ ने उन्हें दर्शकों के बीच पहचान दिलाई.
अभिनय के अलावा दीप्ति नवल पेंटर, पोएट और फोटोग्राफर भी हैं. उनकी पेंटिंग्स और फोटोग्राफी की कई प्रदर्शनियां भी लग चुकी हैं.
–
एनएस/वीसी
You may also like

बनारस-खजुराहो वंदे भारत यात्रियों को विश्वस्तरीय रेल सेवाओं का एहसास करायेगी

मां की हत्या से दुखी युवक फंदे से लटक कर की खुदकुशी

सस्पेंड दिनेश वर्मा बने बिरसा मुंडा कारा के नए सहायक जेलर

ICC T20 World Cup 2026 के लिए शेड्यूल के साथ 15 सदस्यीय Team India आई सामने, गिल, हर्षित बाहर, सूर्या (कप्तान), बुमराह….

भरनो में चला वाहन जांच अभियान, डेढ लाख रूपए की हुई वसूली




