टोक्यो, 23 जुलाई . जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा ने अपने करीबियों को बताया है कि वह अगस्त तक अपने पद से हट सकते हैं. उन्होंने हाल ही में हुए हाउस ऑफ काउंसिलर्स के चुनाव में लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) की करारी हार की आंतरिक समीक्षा के बाद यह इच्छा जताई है. यह जानकारी मैनिची अखबार ने Wednesday को दी.
समाचार एजेंसी ‘सिन्हुआ’ के अनुसार, इशिबा Wednesday को अपने राजनीतिक भविष्य पर चर्चा के लिए एलडीपी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं.
हालांकि, शुरू में इशिबा ने चुनावी झटके के बावजूद पद पर बने रहने का ऐलान किया था, लेकिन पार्टी के भीतर उनके इस्तीफे की मांग अब तेज हो गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, उनके पद छोड़ने की सटीक तारीख अभी तय नहीं है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर बताया कि अमेरिका और जापान के बीच एक ट्रेड डील हुई है, जिसमें अमेरिका में जापान से आने वाले इंपोर्ट पर 15 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा.
जब प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा से इस व्यापार समझौते के उनके राजनीतिक भविष्य पर प्रभाव को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “मैं तब तक कोई टिप्पणी नहीं कर सकता, जब तक समझौते की विषय-वस्तु की पूरी तरह से जांच नहीं कर लेता.”
इशिबा को उनकी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) के भीतर से विरोध का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि उन्होंने ऊपरी सदन (हाउस ऑफ काउंसिलर्स) के चुनाव में सत्तारूढ़ गठबंधन की करारी हार के बावजूद सरकार में बने रहने का वादा किया था.
यह चुनाव उस वक्त हुआ, जब जापान में बढ़ती महंगाई से लोग परेशान हैं. इसके साथ ही टैरिफ को लेकर भी लोग चिंतित हैं.
Monday को एक प्रेस वार्ता में इशिबा ने कहा था, “मैं पद पर बना रहूंगा और इन चुनौतियों को सुलझाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दूंगा.”
उम्मीद है कि जापानी प्रधानमंत्री Wednesday को चुनाव परिणामों पर चर्चा करने के लिए सत्तारूढ़ पार्टी के बड़े नेताओं से मिलेंगे.
–
आरएसजी/एएस
The post पार्टी की ओर से बढ़ते दबाव के बीच जापानी प्रधानमंत्री ने इस्तीफा देने के संकेत दिए appeared first on indias news.
You may also like
एयर इंडिया विमान हादसा: 'ग़लत शव' ब्रिटेन भेजे जाने के दावे पर भारत क्या बोला
अखाड़ा परिषद अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना, मस्जिद में बैठक पर उठाए सवाल
जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष सतपाल शर्मा का कांग्रेस पर तंज : 'चुनाव हारने की बौखलाहट में की जा रही बयानबाजी'
मध्य प्रदेश पेसा अधिनियम के क्रियान्वयन में देश में अग्रणी, चौपाल लगाकर सुलझा रहे आपसी विवाद
यूट्यूबर अरमान की पत्नी पायल को सात दिन मंदिर में सफाई की सजा