नोएडा, 11 सितंबर . नोएडा और दिल्ली में मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है. अब उन्हें अलग-अलग मोबाइल ऐप डाउनलोड करके टिकट लेने की झंझट से छुटकारा मिलेगा. नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (एनएमआरसी) ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) के सहयोग से एक नई सुविधा शुरू की है, जिसके तहत यात्री एक ही मोबाइल ऐप से दोनों मेट्रो नेटवर्क के लिए क्यूआर कोड टिकट बुक कर सकेंगे.
पहले तक यात्रियों को दिल्ली और नोएडा मेट्रो के लिए अलग-अलग मोबाइल एप्लिकेशन रखने पड़ते थे. नोएडा मेट्रो का एनएमआरसी ऐप और दिल्ली मेट्रो का डीएमआरसी ऐप टिकट बुकिंग के लिए डाउनलोड करना पड़ता था. अब यह समस्या खत्म हो गई है. अब आपको एनएमआरसी और डीएमआरसी में से एक ही ऐप डाउनलोड करने की जरूरत है. आप दोनों में से किसी भी ऐप से दोनों के लिए टिकट बुक कर सकते हैं.
नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक डॉ. लोकेश एम ने बताया कि यह सुविधा यात्रियों की मांग और सुविधा को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई है. उनके अनुसार, अब किसी को अलग-अलग ऐप डाउनलोड करने या अलग-अलग पेमेंट प्रोसेस अपनाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. एक ही मोबाइल ऐप पर डीएमआरसी और एनएमआरसी दोनों के लिए क्यूआर टिकट आसानी से बुक किए जा सकते हैं. इससे समय की बचत होगी और यात्रा का अनुभव भी और अधिक सहज होगा.
इस सुविधा के तहत यात्रियों को दो अलग-अलग क्यूआर कोड जारी किए जाएंगे- एक डीएमआरसी नेटवर्क के लिए और दूसरा एनएमआरसी नेटवर्क के लिए. जब कोई यात्री ऐप के जरिए टिकट बुक करेगा तो संबंधित नेटवर्क के स्टेशन के लिए वैध क्यूआर कोड प्राप्त होगा. यह भी खास बात है कि ऐप में टिकट की स्थिति जांचने की सुविधा दी गई है. यानी यात्री देख सकता है कि उसका टिकट उपयोग हो चुका है, अभी वैध है, या फिर एक्सपायर हो गया है. यह फीचर यात्रियों को अधिक पारदर्शिता और सुविधा प्रदान करेगा.
भविष्य की योजना में यह भी शामिल है कि यात्रियों को विभिन्न ई-वॉलेट के माध्यम से भी टिकट खरीदने की सुविधा दी जाएगी. यानी जो लोग पेटीएम, फोन-पे, गूगल-पे या अन्य ई-वॉलेट इस्तेमाल करते हैं, वे सीधे इन प्लेटफॉर्म्स से मेट्रो टिकट बुक कर सकेंगे. यह सुविधा शुरू होने के बाद मेट्रो टिकट खरीदने का तरीका और आसान हो जाएगा और डिजिटल पेमेंट को भी बढ़ावा मिलेगा.
–
पीआईएम/जीकेटी
You may also like
हमास के बंधकों की रहाई का मामला, नई सूची में नेपाल के विपिन जोशी का नाम भी शामिल
बलरामपुर का अवराझरिया प्राकृतिक सौंदर्य और आस्था का अद्भुत संगम
PM Ujjwala Yojana: फ्री गैस सिलेंडर की सौगात, E-KYC न कराया तो पछताएंगे!
साप्ताहिक राशिफल 13 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2025 तक
जम्मू-कश्मीर राज्यसभा चुनाव : भाजपा ने घोषित किए तीन उम्मीदवारों के नाम