मुरैना, 5 अक्टूबर . Madhya Pradesh में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट जाने से बड़ा हादसा हो गया. मुरैना जिले के सबलगढ़ क्षेत्र में Sunday को श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई.
इस हादसे में एक महिला और एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि 15 से अधिक लोग घायल हो गए.
हादसा नंदपुरा के पास बामसौली रोड पर उस समय हुआ, जब श्रद्धालु कैला देवी मंदिर से लौट रहे थे.
सबलगढ़ के एसडीओपी राज कृष्ण ने से बात करते हुए बताया कि ट्रैक्टर चालक ने न्यूट्रल गियर में भारी ट्रॉली को ढलान पर उतारने की कोशिश की, जिससे वह नियंत्रण खो बैठा और वाहन पलट गया.
मृतकों की पहचान चालक की पत्नी तुलसी बाई (23) और उसकी भतीजी संजना (12) के रूप में हुई है, जो रामकलां गांव की रहने वाली थीं.
घटना की सूचना मिलते ही Police और स्थानीय बचाव दल मौके पर पहुंचे और घायलों को सबलगढ़ सिविल अस्पताल ले जाया गया.
गंभीर रूप से घायल चार लोगों, प्रीति (17), मिथिलेश (32), नीतू (28) और कम्मोदा (55), को मुरैना जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
Police ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया है और रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
यह हादसा प्रदेश में बार-बार घटित हो रही उन घटनाओं की याद दिलाता है, जिनमें ट्रैक्टर-ट्रॉलियों का अवैध रूप से यात्री वाहन के रूप में उपयोग जानलेवा साबित हुआ है.
अप्रैल 2023 में भी ग्वालियर जिले में श्रद्धालुओं को ले जा रही ट्रॉली पलटने से तीन लोगों की मौत हुई थी.
परिवहन विभाग की चेतावनियों के बावजूद ग्रामीण इलाकों में परिवहन के सीमित साधनों के कारण लोग अब भी ऐसे वाहनों में यात्रा करने को मजबूर हैं.
–
एएसएच/एबीएम
You may also like
Nokia 800 Tough का नया वर्जन जल्द हो सकता है लॉन्च, छह साल बाद मिलेगा अपग्रेड
Lawrene Bishnoi: कनाडा में तीन जगह लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने कराई फायरिंग, कलाकारों से वसूली को बताया कारण, बीते दिनों ही गिरोह को आतंकी संगठन घोषित किया गया था
तेज रफ्तार पिकअप और एम्बुलेंस की भिड़ंत, चालक की मौके पर मौत
दार्जिलिंग में तबाही, 12 घंटे में 261 मिमी बारिश से कई जगह पहाड़ धंसा, अब तक 20 की मौत; आज उत्तर बंगाल जाएंगी ममता बनर्जी
Salary Hike: 15 साल बाद सरकारी कर्मचारियों के वेतन में भारी बढ़ोतरी, सरकार का अहम ऐलान