पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी की ओर से लंदन में आयोजित एक भव्य पार्टी एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गई है। पार्टी में शामिल हर मेहमान इस रात को यादगार बना रहा था, लेकिन एक वीडियो ने सभी का ध्यान खींचा। इस वीडियो में ललित मोदी और लंबे समय से कानूनी पचड़े में फंसे भगोड़े व्यवसायी विजय माल्या को फ्रैंक सिनात्रा का मशहूर गाना ‘I Did It My Way’ गाते हुए देखा गया। यह वीडियो खुद ललित मोदी ने इंस्टाग्राम पर साझा किया और फिर देखते ही देखते यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
यह नजारा जहां कुछ लोगों को एक हल्के-फुल्के लम्हे की तरह लगा, वहीं कईयों के लिए यह भारत की कानूनी व्यवस्था पर एक कटाक्ष बन गया। जिस तरह दोनों ने कानूनी उलझनों की परवाह किए बिना मंच पर मस्ती भरे अंदाज़ में गाना गाया, उसने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया।
310 मेहमानों से सजी शाम, दिखा ग्लैमर और विवाद का मेल
इस शानदार पार्टी में 310 से अधिक मेहमान शामिल हुए, जो दुनिया भर से ललित मोदी के दोस्त, परिचित और परिजन थे। महफिल इतनी रंगीन थी कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व स्टार क्रिकेटर क्रिस गेल भी खुद को वहां आने से रोक नहीं सके। उन्होंने मोदी और माल्या के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, 'हम मस्ती में हैं। शानदार शाम के लिए धन्यवाद।'
View this post on InstagramA post shared by Lalit Modi (@lalitkmodi)
ललित मोदी और विजय माल्या की कानूनी कहानी किसी फिल्मी पटकथा से कम नहीं
ललित मोदी को आईपीएल की स्थापना के जरिए भारतीय क्रिकेट को नई दिशा देने का श्रेय दिया जाता है। लेकिन साल 2010 में उन्हें BCCI ने निलंबित कर दिया था, जिसके बाद से वह यूनाइटेड किंगडम में स्व-निर्वासित जीवन जी रहे हैं। उन पर मनी लॉन्ड्रिंग, फेमा उल्लंघन, रिश्वतखोरी और करोड़ों की बोली में हेराफेरी जैसे गंभीर आरोप हैं।
दूसरी ओर, ‘किंग ऑफ गुड टाइम्स’ के नाम से मशहूर विजय माल्या पर भारतीय बैंकों से 9,000 करोड़ रुपये का कर्ज लेकर न चुकाने का आरोप है। उन पर भी मनी लॉन्ड्रिंग और धोखाधड़ी के केस दर्ज हैं। वर्ष 2017 में भारत के प्रत्यर्पण अनुरोध पर उन्हें लंदन में गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल वह जमानत पर बाहर हैं और कानूनी प्रक्रिया का सामना कर रहे हैं।
मस्ती के बीच सोशल मीडिया पर उठे सवाल
वीडियो में दोनों बड़े नामों को पूरी तरह बेफिक्र और आत्मविश्वास से भरा देखा जा सकता है। जिस तरह वे बिना किसी संकोच के मंच पर गा रहे हैं, उसने इस पल को कई लोगों की नजर में “विडंबना” बना दिया। एक ओर जहां आम लोग कानून के पालन के लिए संघर्ष करते हैं, वहीं ऐसे हाई-प्रोफाइल लोग विदेशी धरती पर जश्न मनाते नजर आते हैं।
ललित मोदी ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘310 दोस्तों और परिवार के साथ एक शानदार रात... यह वीडियो इंटरनेट न तोड़ दे। निश्चित रूप से विवादास्पद है, लेकिन यही मैं सबसे अच्छा करता हूं।’
उनकी यह बात खुद में एक तंज जैसा लगती है — जैसे वह यह दिखाना चाह रहे हों कि वे अब भी चर्चा के केंद्र में बने रहना जानते हैं।
इस पार्टी ने न सिर्फ खबरों में हलचल मचाई, बल्कि लोगों की भावनाओं को भी झकझोर दिया — क्योंकि जहां देश की अदालतों में तारीखों पर तारीखें पड़ती हैं, वहीं आरोपी विदेश में शैंपेन के साथ सेलिब्रेट कर रहे हैं।
You may also like
MLC 2025: थर-थर कांपे उन्मुक्त चंद, Trent Boult ने ऐसी बवाल बॉल डालकर किया Clean Bowled; देखें VIDEO
Video: दुल्हन के लिबाज में मादा मगरमच्छ शादी के लिए पहुंची! दूल्हे ने किया किस और रचाई शादी, वीडियो हो रहा वायरल
Bank Job: बैंक ऑफ बड़ौदा में 2500 पदों पर निकली भर्ती, इनके पास है आवेदन करने का मौका
झुंझुनूं में 300 करोड़ की योजनाएं अटकीं! पूरे राजस्थान में 2000 करोड़ के प्रोजेक्ट्स पर लगा विराम, पढ़े पूरी रिपोर्ट
अमेरिका 1 अगस्त से टैरिफ बढ़ोतरी लागू करने के लिए व्यापार साझेदारों को पत्र भेजना करेगा शुरू