अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को एक बार फिर अपने दावों के जरिये सुर्खियाँ बटोरीं। उन्होंने कहा कि उन्होंने अब तक विश्व के सात बड़े युद्ध रोकवाए हैं, जिनमें भारत और पाकिस्तान के बीच का संभावित युद्ध भी शामिल था। व्हाइट हाउस में प्रेस से बातचीत के दौरान ट्रंप ने बताया कि इनमें से चार युद्ध उन्होंने टैरिफ और ट्रेड रणनीतियों के जरिए रोके। ट्रंप ने कहा, “मैंने कहा कि अगर आप लड़ना और सबको मारना चाहते हैं, तो ठीक है, लेकिन फिर मैं 100 प्रतिशत टैरिफ लगा दूंगा। नतीजा यह हुआ कि सभी पीछे हट गए।”
भारत-पाक युद्ध भी शामिल
ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने इन सभी युद्धों को टाल दिया। इनमें से एक बड़ा युद्ध भारत और पाकिस्तान के बीच हो सकता था और यह परमाणु स्तर तक बढ़ सकता था। ट्रंप के अनुसार, उनकी कड़ी चेतावनी और कूटनीतिक हस्तक्षेप ने इसे टालने में अहम भूमिका निभाई।
सात फाइटर जेट गिरने का दावा
प्रेस कॉन्फ्रेंस में डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी कहा कि भारत-पाक संघर्ष के दौरान पहले ही सात फाइटर जेट गिरा दिए गए थे। उन्होंने आगे कहा, “अगर आप लड़ाई जारी रखते हैं तो हमारे साथ कोई व्यापार नहीं होगा। 24 घंटे में मामला सुलझाइए।” उनके अनुसार, इसके बाद विवाद शांत हो गया और युद्ध की आशंका समाप्त हो गई।
किस देश के थे विमान?
हालांकि ट्रंप ने स्पष्ट नहीं किया कि ये सात फाइटर जेट किस देश के थे। पिछले हफ्ते भी उन्होंने कहा था कि उन्होंने छह बड़े युद्ध रोके, जिनमें भारत-पाकिस्तान का संभावित संघर्ष भी शामिल था। वहीं, भारत लगातार यह स्पष्ट करता रहा है कि संघर्षविराम पर सहमति दोनों देशों के सैन्य महानिदेशकों (DGMO) की प्रत्यक्ष बातचीत से बनी थी।
पीएम मोदी और विदेश मंत्री ने दावे को खारिज किया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद में स्पष्ट किया कि किसी तीसरे देश ने ऑपरेशन सिंदूर या किसी अन्य सैन्य कार्रवाई को रोकने में कोई भूमिका नहीं निभाई। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी कहा कि पाकिस्तान के साथ संघर्षविराम कराने में किसी तीसरे पक्ष का हस्तक्षेप नहीं हुआ।
ट्रंप ने यूक्रेन-रूस युद्ध पर भी किया बयान
ट्रंप ने रूस और यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष पर भी टिप्पणी की। जब उनसे पूछा गया कि अगर दोनों देशों के राष्ट्रपति की मुलाकात नहीं होती तो क्या परिणाम होंगे, तो उन्होंने कहा, “हां, इसके बहुत बड़े नतीजे होंगे। अगर मैं राष्ट्रपति होता, तो यह युद्ध कभी शुरू ही नहीं होता। अब देखते हैं आने वाले एक-दो हफ्तों में क्या होता है, और इसके बाद मैं सख्ती से दखल दूंगा।” ट्रंप ने यह भी इशारा किया कि यदि हालात नहीं सुधरे तो वे खुद ठोस कदम उठाने के लिए आगे आ सकते हैं।
You may also like
मुंबई के आजाद मैदान में प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे मनोज जरांगे, बॉम्बे हाईकोर्ट से बड़ा झटका
Delhi Weather: दिल्ली में फिर बदला मौसम, IMD ने जारी किया बारिश का रेड अलर्ट
कल 27 अगस्त को गजकेसरी योग का उत्तम संयोग, तुला सहित 5 राशियों को होगा अप्रत्याशित धन लाभ, भगवान गणेश बनाएंगे मालामाल
एनसीटीई पाठयक्रमों में प्रवेश के लिए तृतीय अतिरिक्त चरण में ऑनलाइन पंजीयन 27 से 29 अगस्त तक
मल्टीबैगर रिटर्न तो भूल जाइए! सेंसेक्स-निफ्टी ने निवेशकों को किया निराश, पिछले 1 साल में शेयर बाजार से बेहतर निकली FD